सुमेरपुर से तखतगढ़ तक पूर्व प्रधान मेवाड़ा के नेतृत्व में विशाल दुपहिया वाहन रैली निकाली, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत
जन सेवा संकल्प यात्रा के समापन पर 1300 वाहनाें के साथ रैली निकाली, तखतगढ में हुई आमसभा
सुमेरपुर (पाली, राजस्थान/ बरकत खान) विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर में कांग्रेस संगठन काे मजबुती प्रदान करने के लिए निकाली गई जन सेवा संकल्प यात्रा के समापन पर नगर के नीलकंठ महादेव मंदिर से रविवार सवेरे तखतगढ़ तक पूर्व प्रधान व जिला परिषद सदस्य हरिशंकर मेवाड़ा के नेतृत्व में विशाल दुपहिया वाहन रैली का आयाेजन किया गया। नीलकंठ महादेव की पुजा अर्चना कर व बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेड़कर की प्रतिमा पर पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा द्वारा माल्यार्पण करने के बाद वाहन रैली रवाना हुई। रैली मंदिर से रवाना हाेकर रंगमंच मैदान, राजगुरू सर्कल, पुराना पाली बस स्टेण्ड से हाेते हुए गांधी मूर्ति, जालाेर चाैराहा से हाेते हुए पाेमावा अंडरपास हाेकर खिवांदी, बांकली से हाेते हुए तखतगढ़ पहुंची। रैली का जगह-जगह छत्तीस काैम द्वारा पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। रैली में हाथ में ितरंगा लिए लाेग भारत माता की जय, मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत जिंदाबाद, जय कांग्रेस विजय कांग्रेस के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। वाहन रैली में करीब 1300 से अधिक दुपहिया वाहनाें के अलावा चारपहिया वाहन भी शामिल थे। तखतगढ़ जल संशाधन विभाग डाक बंगले में पूर्व प्रधान मेवाड़ा के सानिध्य में आमसभा का आयाेजन किया गया। जहां मेवाड़ा ने सीएम गहलाेत की जनकल्याणकारी याेजनाअाें की जानकारी देकर अधिक से अधिक लाेगाें काे लाभांवित करवाने का कार्यकर्ताअाें से अाह्वान किया। रैली में सुमेरपुर, पालडीजाेड़, बापूनगर, चाणाैद, किरवा, बाला, एंदला गुडा, ढाेला, तखतगढ़, खिवांदी, बांकली, बलुपुरा, पाेमावा सहित पुरे विधानसभा क्षेत्र से छत्तीस काैम के लाेगाें ने भाग लिया।
गाैरतलब है कि इस बार अागामी विधानसभा चुनावाें में स्थानीय हाेने व कार्यकर्ताअाें में पकड़, धरातल पर अामजन से जुड़े रहने के कारण कांग्रेस पार्टी से विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर में पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा प्रबल दावेदार माने जा रहें है। इसी के चलते वे कांग्रेस संगठन काे मजबुती प्रदान करने के लिए जन सेवा संकल्प यात्रा के समापन पर विशाल वाहन रैली निकाली।
रैली का जगह-जगह हुआ स्वागत
वाहन रैली का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। जालाेर चाैराहा पर जेसीबी पर चढकर रैली पर पुष्पा वर्षा की गई। खिवांदी सरपंच प्रवीण मीणा के नेतृत्व में ग्रामीणाें द्वारा पूर्व प्रधान मेवाड़ा का माला व साफा पहनाकर बहुमान किया गया। बांकली में किरणसिंह, दिलीपसिंह, गाेपीलाल समेत कांग्रेस कार्यकर्ताअाें ने पुष्प वर्षा के साथ रैली का स्वागत किया गया। बलुपुरा में सरपंच मगाराम देवासी, मुकनसिंह, चतराराम समेत ग्रामीणाें ने पूर्व प्रधान मेवाड़ा का बहुमान कर रैली पर पुष्प वर्षा की। तखतगढ़ में रैली के स्वागत के लिए पार्षद समेत लाेेग उमड़ पड़े। रैली का तखतगढ़ चाैराहा, नाग चाैक, प्रताप चाैक पर छत्तीस काैम के लाेगाें द्वारा स्वागत किया गया। नया बस स्टेण्ड स्थित डाक बंगला सभा स्थल पर पहुंच सम्पन्न हुई।
सीएम गहलाेत ने गरीबाें के लिए कई याेजनाएं चलाई- पूर्व प्रधान मेवाड़ा
डाक बंगला पर अायाेजित अामसभा काे संबाेधित करते हुए पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने कहा कि 26 सितंबर से लेकर 6 अक्टुबर तक विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर 121 में मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत की जनकल्याणकारी याेजनाओं के प्रचार-प्रसार काे लेकर विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर के करीब 170 गांवाें से हाेकर िनकाली गई थी। जिसमें गली-गली, ढाणी-ढाणी जाकर लाेगाें काे मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत की जन कल्याणकारी याेजनाअाें की जानकारी देते हुए पंफ्लेंट बांटकर अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। उन्हाेंने कहा कि इस रैली में जाे भागीदार बने उनका तहेदिल से स्वागत करता हूं। उन्हाेंने सीएम अशाेक गहलाेत सरकार की जनकल्याणकारी याेजनाअाें की सराहना करते हुए कहा कि गरीबाेें काे इस महंगाई से राहत िदलाने के लिए शिविर लगाकर 10 जनकल्याणकारी याेजनाअाें से लाभांवित किया है। 500 में सिलेंडर, अन्नपूर्णा फूड पैकेट सहित कई याेजनाअाें से लाभांवित किया है। सेई सुरंग काे छाेड़ा करवाने व जवाई बांध में पानी लाने दाे अाेर बांध निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर क्षेत्र की जनता काे साैगाते दी है। उन्हाेंने कहा कि छत्तीस काैम मेेरा परिवार है। इस बार अालाकमान के निर्देशानुसार कांग्रेस पार्टी सर्वे के अाधार पर प्रत्याशी चुनेगी ताे इसमें धरातल से जुडे रहने व कांग्रेस संगठन काे मजबुती प्रदान करने के लिए मेरे द्वारा किए गए कार्याें के अाधार पर मुझे शत प्रतिशत विश्वास है कि मुझे ही चुना जाएगा। रैली के सफल अायाेजन के लिए पार्षदाें समेत सभी का अाभार जताया। सभा काे पीसीसीबी अध्यक्ष करणसिंह मेडतिया, डीएमएफटी सदस्य सुमेरसिंह मनवार, नेपालसिंह पावा, पार्षद चतराराम मेघवाल, पुखराज परमार सहित अन्य वक्ताअाें ने संबाेधित करते हुए सीएम गहलाेत की चलाई गई याेजनाअाें काे घर-घर तक पहुंचाकर क्षेत्र में कांग्रेस संगठन काे मजबुती प्रदान करने का अाह्वान किया।