प्रजापति कुम्भकार सेवा संस्थान तखतगढ़ ने कांग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा को दिया समर्थन
राजस्थान विधानसभा आम चुनाव पूरे राजस्थान में प्रजापति कुम्भकार समाज को राजस्थान की 200 विधानसभा सीटो में से एक भी सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने मौका नहीं दिया। जिससे नाराज कुम्भकार समाज ने बुधवार रात्रि समाज के न्याती नोहरे में कुम्भकार समाज के 55 ग्राम 10 परगनो के प्रबुद्ध समाज के पंच-पटेलो की बैठक बुलाकर भाजपा का खुला विरोध कर नाराजगी जताते हुए 25 नवम्बर को सुमेरपुर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर मेवाडा को मत व समर्थन देने का ऐलान किया।
समाज के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान अध्यक्ष सहित सम्पुर्ण कार्यकारिणी ने कुम्भकार समाज की ईष्ट देवी सरिया देवी को साक्षी रखकर समाज से अपील करते हुए बताया कि इस बार किसी भी हाल मे भाजपा को मतदान ना करे। साथ ही बताया कि कुम्भकार समाज को भाजपा ने हमेशा हमेशा समाज को उपेक्षित रखा है। कुम्भकार प्रजापति समाज सदियो से भाजपा के परम्परागत वोटर्स रहे है। लेकिन इस बार भाजपा से खफा होकर कांग्रेस पार्टी को समर्थन दे रहे है। अब कुम्भकार समाज शिक्षित हो चुका है अपने समाज का भला-बुरा सोचने का सामर्थ्य रखता है।
जो पार्टी समाज हित की बात करेगी कुम्भकार समाज उनका खुले तौर पर समर्थन करेगी। सुमेरपुर विधानसभा कुम्भकार बाहुल्य क्षेत्र है फिर भी भाजपा ने किसी भी चुनाव में आजादी के बाद कभी भी उचित प्रतिनिधित्व नही दिया। इसलिए प्रजापति समाज के लोगों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कांग्रेस को समर्थन देने का खुला ऐलान किया है। और प्रजापति कुम्भकार समाज के लोगों ने सुमेरपुर विधानसभा के जितने भी प्रजापति कुम्भकार समाज जिस गांव, ढाणी में भी निवास कर रहे है समाज के प्रबुद्धजन उन तक पहुँच बनाकर कांग्रेस प्रत्याशी हरि शंकर मेवाडा को मत देने का आग्रह कर मतदान करवाऐंगे। इस मौके पर कुम्भकार समाज के पूर्व अध्यक्ष वर्तमान अध्यक्ष सहित सम्पुर्ण कार्यकारिणी व प्रजापति कुम्भकार समाज के 55 ग्रामो व 10 परगना के प्रबुद्ध पंचगण उपस्थित रहे।