राजस्थान स्टेट ओपन जयपुर कक्षा 10 वीं और 12 वीं को प्रमोट करने के लिए सौपा ज्ञापन
कन्टालिया,पाली
कन्टालिया ( नरेश कुमार परिहार ):- राजस्थान स्टेट ओपन जयपुर कक्षा 10 वीं और 12 वीं को प्रमोट करने के लिए सोजत उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया, ज्ञापन मे बताया कि हम सभी विधार्थी कक्षा 10 वीं और कक्षा 12 वीं राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड मे अध्ययनरत है और अभी तक हमारा किसी भी प्रकार की अभी तक कोई परीक्षा नही हुई है तथा दिनो दिन देश मे कोरोना के हालात भी बढते जा रहे है जिसमे संक्रमण के फैलने का माहौल और ज्यादा बन गया है, जिसे हम सभी विधार्थी अपनी सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए इस वर्ष कक्षा 10 वीं और कक्षा 12 वीं की ओपन विद्यार्थीयो को प्रमोट कराने की कृपा करे क्योकि परीक्षा देने सैकंडो हजारो विधार्थी बाहर से और अन्य गांव से भी आयेगे, तो हम भी परीक्षा देने के लिए अपने मूल स्थान से अन्य स्थान पर जाना पड़ेगा, ऐसे मे यदि उनमे से एक भी कोरोना संक्रमित निकलता है तो भय और भी ज्यादा रहेगा, इसलिए राजस्थान स्टेट ओपन जयपुर कक्षा 10 वीं और 12 वीं को प्रमोट किया जाये। ज्ञापन सौंपते समय प्रवीण कुमार गर्ग कन्टालिया, अलीम चिश्ती सोजत सिटी, दिनेश कुमार कन्टालिया, कान्ता मेघवाल खोखरा, मोहित सिघाड़िया सोजत सिटी, जितेन्द्र चौहान सोजत सिटी, मुकेश पंवार सोजत सिटी, रवी पंवार, हेमन्त नवल, अफजल खान, आबीद खान सहित कई जने उपस्थित थे।
- संवाददाता नरेश कुमार परिहार की रिपोर्ट