उदयपुरवाटी में बेसहारों की आवाज चेरिटेबल ट्रस्ट ने भरा खरबासों की ढाणी गुढ़ा में मायरा
उदयपुरवाटी (झुञ्झूनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) उदयपुरवाटी क्षेत्र के गुढा बावनी में करंट से पिता की मौत के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर हो गयी थी की शादी करना तो दूर की बात दोनो वक्त के खाने के लाले पड़ गए l परिवार अपनी दोनो बेटियों की शादी करने के लिए मोहताज हो गया था l इस बीच गांव के युवाओं ने एक मीडिया पर मुहीम चालू की,जब इस मुहीम की सूचना बेसहारों की आवाज संघटन को लगी तो रहा नही गया तुरंत प्रभाव से टीम उसके गांव खरबासो की ढाणी पहुंची ओर भाई बनकर मायरा भरने का विश्वास दिया l शादी के दिन संघटन की सम्पूर्ण टीम जन सहयोग से मायरा लेकर पहुंचे ,मायरा देख सभी ग्राम वासियों की आँखों में खुशी के आंसु आ गये ,संघटन की तरफ से लड़कियों की माँ को चुण्द्ड़ी ओढ़ाकर साथ ही दोनो बहनो के लिए दो दो साड़ी का बेस,दोनो की घड़ी,व 21000 रुपये नकद देकर एक समाज में सकारात्मक पहल शुरु की है l और बेसहारों की आवाज संघठन ने इसी तरह पहले भी किरोड़ी नोहरा 2 बेटियो का व बजावा रावत का में 1 में एक बेटी की शादी धूम धाम से करवाने का काम किया था । संघटन ने सभी सहयोग कर्ताओं व मीडिया कर्मियों का आभार जताया ओर सभी लोंगो से मीडिया पर अपील की ऐसे परिवार चाहे किसी भी समाज में हो वो अपना ही परिवार है उसकी मदद करना हमारा इंसान होने के गुण को साबित करता है l जब तक संघटन ऐसे कार्य कर सकता है सम्पूर्ण टीम का कार्यकर्ता व पदाधिकारी 24×7 सेवा में समर्पित है।