रामनवमी पर झडाया नगर बालाजी धाम मेले में उमड़ा सैलाब: श्रद्धालु ने जमकर की खरीदारी
उदयपुरवाटी (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) पचलंगी के झडाया बालाजी धाम में गुरुवार को राम नवमी के अवसर पर बालाजी का मेला भरा। मेले में पचलगी, देवीपुरा, चला, पापडा, जहाज,झडाया नगर, सिरोही, बाघोली,गुहाला आदि गांव की श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।मेला कमेटी के संयोजक मदनलाल भावरिया ने बताया कि गुरुवार को सुबह रामायण पाठ का समापन हुआ।हवन में बैठे श्रद्धालुओं ने वेद मंत्रोंचयारण के द्वारा आहुतियां दी। महा आरती के बाद बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया गया। मेले में दूरदराज व रआसपास से आए श्रद्धालुओं ने दुकानों पर जमकर खरीदारी की। मेला कमेटी द्वारा बजरंग धाम में भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी भक्तगणों ने प्रसादी ग्रहण की। इससे पहली रात्रि को स्थानी कलाकारों द्वारा एक से एक बढ़कर भजन पेश किए गए। इस दौरान धाम के महंत सीताराम दास ,नेतराम पालीवाल, विकास कुमार, रोहिताश सैनी, शेर सिंह बड़सरा, विक्रम गुर्जर, छगनलाल, हनुमान यादव, ललित शर्मा, अशोक दास स्वामी, लक्ष्मण गुर्जर, सीताराम सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।