जीण माता बत्तीसी संघ का पदयात्री का जत्था वापस लौटा: ग्रामीणों ने किया जगह-जगह स्वागत
उदयपुरवाटी (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) जीण माता का बत्तीसी संघ का पदयात्रा का जत्था छः दिन से गुरुवार को वापस लौटा। जीण माता भगत राकेश कुमार, फुलाराम आदि ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जीण माता के मेले में बाघोली गांव से चलकर पापड़ा ,पचलंगी आदि गांवों होते हुए डफ झालर पर नाचती गाती भगत जाकर माता के दर्शन करते हैं। बत्तीसी संघ की छठ की जात देकर वापस पैदल चलकर गांव में पहुंचता है। वापस लौटे पदयात्री जत्था का झडाया नगर बालाजी धाम में समाजसेवी मदन लाल भावरिया ने, पचलंगी में रोहतास सैनी, नेतराम पालीवाल, राकेश मीणा, अशोक दास स्वामी, पापड़ा में राजेंद्र प्रसाद यादव, गोपाल,बाघोली में पूर्व सरपंच फूलचंद सैनी, सरदारा राम माली, हरसा राम , रामेश्वर लाल बायल, कैलाश सैनी सहित कई ग्रामीणों ने स्वागत किया।