कांकरिया में युवा केंद्र द्वारा जल संरक्षण बचाने की शपथ दिलाई :घटते जल स्तर में सुधार लाने के लिए जनजागृति फैलाने की शुरू की मुहिम
बाघोली(राकेश सैनी)
नेहरू युवा केंद्र झुंझुनू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित जिला युवा अधिकारी मधु यादव के निर्देशानुसार कांकरिया गांव के सरस्वती स्कूल में कैच द रैन फैज 3 कार्यकर्म का आयोजन किया गया। नेशनल यूथ वोलेंटियर माडू.राम गुर्जर ने बताया कि घटते जल स्तर में सुधार लाने के लिए जनजागृति फैलाने की मुहिम शुरू की इसके लिए गांव- गांव शहर- शहर तक जल संरक्षण की मुहिम पहुंचनी चाहिए। प्रधानाचार्य सांवत राम ने बताया कि जल में सुधार लाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को जल संरक्षण को अपनी जिम्मेदारी समझकर जल को बचाना होगा। आने वाली पीढ़ी को जल नहीं मिल पायेगा। इस अवसर पर संस्था निदेशक रामोतार गुर्जर , झाबरमल सैनी ने सभी युवाओं को जल संरक्षण की शपथ दिलाई। इस दौरान हवासिंह,जितेंद्र खटाना,अजय जाट,राकेश सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।