बाघोली में सर्व समाज की शमशान भूमि में सैकड़ों छायादार पेड़ पौधे लगाए :रिटायर्ड आईएएस अधिकारी सुवालाल ने किया शुभारंभ
उदयपुरवाटी / बाघोली (सुमेर सिंह राव)
गांव के सर्व समाज की शमशान भूमि में शनिवार को रिटायर्ड आईएएस अधिकारी सुवालाल व विकास अधिकारी लक्ष्मी नारायण मीणा के नेतृत्व में सरपंच संघ के अध्यक्ष व सरपंच जतन किशोर सैनी ने ग्रामीणों द्वारा सैकड़ो छायादार पेड़ लगाकर शुभारंभ किया। सरपंच ने पेड़ -पौधों में टैंकरों से पानी डलवाए गया। और सार संभाल का ग्रामीणों को जिम्मा सौंपा। इस अवसर पर सुवालाल ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर पेड़ पौधे लगाने से पर्यावरण को बचाने व छाया के लिए अच्छा रहता है। ग्रामीण व भामाशाह को आगे आकर शमशान भूमि में पानी, पेड़ लगाने, निर्माण करवाने आदि का सहयोग करना चाहिए। इस दौरान पूर्व सरपंच फूलचंद सैनी, कालूराम डीलर, सुरजा राम गुर्जर, किशन लाल सैनी, प्रभु भक्त, लीलाराम , चौथमल, बसंती देवी ,कृष्णा देवी, सुमित्रा ,विद्या देवी, भंवरी देवी, प्रकाश मेघवाल, धनाराम रेगर, सुंडा राम मेघवाल, गोरु राम आदि ग्रामीण मौजूद थे।