संस्कृत शिक्षा की वजह से संस्कार सुरक्षित: डॉ. शर्मा
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
कस्बे के निकटवर्ती चिराना कस्बे के राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय में सोमवार को 2कक्षा कक्षों का शिलान्यास कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा थे। अध्यक्षता सरपंच राजेंद्रसिंह शेखावत ने की। विशिष्ट अतिथि प्रधान दिनेश सुंडा, उपप्रधान इंजी. ललिता जोया, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष संजय सैनी, पूर्व मुकुंदगढ़ पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण सैनी, उपसरपंच मो. इकबाल, शिक्षाविद् लालचंद बोहरा, प्रधानाचार्य शंभूदयाल शर्मा थे। प्राचार्य महेश कल्याण व छात्रसंघ अध्यक्ष मंजू गुर्जर ने स्वागत किया। मुख्य अतिथि विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि संस्कृत शिक्षा सबसे प्राचीन शिक्षा पद्धति है। संस्कृत की वजह से हम और हमारे संस्कार सुरक्षित हैं। इन्हीं संस्कारों को अगली पीढ़ी में संचारित करने की जरूरत है। छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। विधायक डॉ. शर्मा ने 2कक्षा कक्षों की आधारशिला रखी और शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया। इस दौरान पार्षद अनिल शर्मा, छात्रसंघ उपाध्यक्ष अनु सैनी, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, गोपाल सैनी, पूर्व सरपंच भूदरमल सैनी, प्रियंका सैनी, राकेश अग्रवाल, एसएफआई प्रदेश संयुक्त सचिव बबलेश वर्मा, गौरीशंकर सैनी, राजवीर सिंह गोल्याना, महिपाल पोषवाल, अनुराधा शर्मा, राजा शर्मा, हरि मीणा, अरविंद सैनी, सुखराम सैनी, सोहनलाल भाटलिया, बंशी कुमावत समेत अनेक लोग मौजूद थे। संचालन वेदप्रकाश सैनी व संतोष कुमावत ने किया।