क्रय विक्रय सहकारी समिति वैर के निर्वाचन अधिकारी विवादो के घेरे में

मतदाता सूची से नाम किए गायब, मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने को लेकर निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन

Jul 31, 2023 - 19:27
Jul 31, 2023 - 19:28
 0
क्रय विक्रय सहकारी समिति वैर के निर्वाचन अधिकारी विवादो के घेरे में

वैर ,भरतपुर, राजस्थान(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)

वैर  क्रय विक्रय सहकारी समिति  वैर के आठ अगस्त को होने वाले चुनावों में चुनाव से पूर्व  निर्वाचन अधिकारी  विवादो के घेरे  में आ गए है ।
निर्वाचन अधिकारी की मनमानी से किसान परेशान हो रहे हैं। 
भारतीय किसान यूनियन अंबावता के संभाग अध्यक्ष तेज सिंह डागुर , प्रोफेसर  जग्गो सिंह भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष हरी सिंह पटेल कमालपुरा आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष  चरण दास जाटव  आदि ने बताया  कि क्रय विक्रय सहकारी समिति वैर  की ओर से सदस्यता अभियान चलाया गया था। 
जिसमे  कृषि उपज मंडी  वैर में आने वाले किसानों ने  क्रय विक्रय  सहकारी समिति वैर की ओर से चलाए गए अभियान में पांच दर्जन से अधिक किसानों ने एक हजार दस रुपए की  सदस्यता राशि जमा करा कर सदस्यता  प्राप्त की।  जिनकी सदस्यता शुल्क की रसीद क्रय विक्रय सहकारी समिति  वैर से प्राप्त की गई थी।  अब वैर क्रय विक्रय सहकारी समिति के  चुनाव आठ अगस्त को होने जा रहे है 
निर्वाचन अधिकारी की ओर से क्रय विक्रय सहकारी समिति के सदस्यों की मतदाता सूची जारी की गई उस सूची में से साठ मतदाताओं  के नाम गायब कर दिए है। जिसके कारण क्रय विक्रय सहकारी समिति वैर के सदस्यों में खलबली मच गई और निर्वाचन अधिकारी की इन काली करतूतों को लेकर क्रय विक्रय सहकारी समिति वैर के सदस्यों ने अपने नाम मतदाता सूची से गायब होने पर निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर के नाम उपखंडाधिकारी को निर्वाचन अधिकारी से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने को लेकर ज्ञापन दिया गया। 
भारतीय किसान यूनियन  अंबावत के संभाग अध्यक्ष तेज सिंह डागुर  और जिला अध्यक्ष हरी सिंह कमालपुरा ने निर्वाचन अधिकारी को चेतावनी देते हुए बताया  है कि निर्धारित समय अवधि में हमारी आपत्ति नहीं सुनी गई और शेष रहे मतदाताओं  के नाम नही जोड़े गए तो किसान संघ आंदोलन करेगा।
क्रय विक्रय सहकारी समिति वैर चुनावो से पूर्व मतदाताओं के नाम काटे जाने का कस्वा वैर कृषि उपज मंडी परिसर में विरोध प्रदर्शन किया । किसानों और आम आदमी पार्टी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर  निर्वाचन अधिकारी गजेंद्र मीणा  की कार्य पद्धति का जमकर विरोध किया गया
 वही जिला कलेक्टर के नाम वैर उपखंडाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। भारतीय किसान यूनियन संघ अम्बावता के जिला अध्यक्ष हरी सिंह कमालपुरा संभाग अध्यक्ष तेज सिंह डागुर आम आदमी पार्टी  के प्रदेश  उपाध्यक्ष चरणदास जाटव लालेंद्र सिंह पूर्व बीजेपी मंडल के पदाधिकारी  ने जिला कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी के नाम ज्ञापन दिया।  इस अवसर पर शिवदान सिंह चौधरी सहित चार दर्जन से अधिक किसान मौजूद रहे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow