दस्तावेज सत्यापन और फीस जमा की अंतिम तिथि 2 अगस्त
खैरथल अलवर ( हीरालाल भूरानी)
राजकीय महाविद्यालय खैरथल में बी ए प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए दस्तावेज सत्यापन और फीस जमा करवाने की प्रक्रिया उच्च शिक्षा विभाग के नवीन निर्देशानुसार जारी है। प्राचार्य प्रो. रामकिशोर उपाध्याय ने बताया कि प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए मेरिट और वेटिंग लिस्ट जारी कर दी गई है। दोनों लिस्टों में शामिल विद्यार्थियों को अब 02 अगस्त तक महाविद्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपने दस्तावेजों की जाँच करवाने के बाद ईमित्र पर निर्धारित शुल्क जमा करवाना है। प्रवेश नोडल अधिकारी डॉ. विजय गुप्ता ने जानकारी दी कि वेटिंग व मेरिट सूची में शामिल सभी विद्यार्थियों को सत्यापन करवाना अनिवार्य है। निर्धारित तिथि तक दस्तावेज सत्यापन व शुल्क न जमा करवाने वाले विद्यार्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए जाएँगे। महाविद्यालय में रिक्त रहे ईडब्ल्यूएस तथा एसटी के स्थानों पर 3 अगस्त से ईमित्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किये जा सकेंगे तथा महाविद्यालय में बी ए प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए प्रथम प्रवेश सूची का प्रकाशन 4 अगस्त को किया जाएगा। प्रथम वर्ष में प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए नियमित कक्षाएँ 7 अगस्त से आरम्भ होंगी।