मणकसास के शीतला माता दो दिवसीय मेले का कुश्ती दंगल के साथ हूआ समापन
उदयपुरवाटी / बाघोली (सुमेर सिंह राव)
मणकसास के दो दिवसीय शीतला माता के मेला का गुरुवार रात्रि को कुश्ती दंगल के साथ समापन हुआ। कुश्ती दंगल का शुभारंभ मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल फौजी ने किया। मुख्य अतिथि ने मेले में 5100 रुपए का सहयोग किया।मेला कमेटी के अध्यक्ष नत्थू राम कुमावत ने बताया कि सायं 4:00 से देर रात तक कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें 100 रु से लेकर 3100रु तक कुश्तीया करवाई गई। कुश्ती दंगल में मणकसास के श्रवण पहलवान के अखाड़े के पहलवानों का दबदबा रहा। 1100रु की सात कुश्ती तो 2100 रु की दो कुश्ती हुईं।अंतिम कुश्ती 3100 रु की कोलकाता की प्रवासी व मणकसास के भामाशाह सतनारायण गोयल व गजानंद गोयल की ओर करवाई गई । कुश्ती दंगल का मुकाबला राकेश पापड़ा महेंद्र काकरिया के बीच हुआ। जिसमें रोमांचक मुकाबला दिखाते हुए दोनों पहलवान बराबर रहे। मेला कमेटी की ओर से विजेता पहलवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कुश्ती दंगल की निर्णायक मंगेजाराम गुर्जर रहे । कार्यक्रम का संचालन शेर सिंह बड़सरा पापड़ा ने किया। कोच व श्रवण कुमार पहलवान का प्रस्तुति पत्र ,मोमेंटो व नगद राशि देकर सम्मान किया इस दौरान पूर्व सरपंच मुक्ति लाल सैनी पापड़ा, सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल फौजी, डीलर गणेश सैनी, समाजसेवी रोशन लाल वर्मा, सुल्तान राम वर्मा, कैलाश सेन, बनवारी लाल फागना, राजेश रावत, सुशील गोयल, सोनू पुजारी, राजू कुमावत सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।