ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ओलंपिक खेल 2023 के अंतर्गत ब्लॉक वैर में तीन ग्राउंडों पर कराई जा रही प्रतियोगिता
वैर ,भरतपुर, राजस्थान ( कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
वैर ..... ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ओलंपिक खेल 2023 के अंतर्गत ब्लॉक वैर में दिनांक 17 अगस्त से 22 अगस्त 2023 के मध्य तीन ग्राउंडों पर खेले जा रहे हैं। जिसमें बिचपुरी पट्टी ग्राउंड पर महिला वर्ग के मुकाबले खेले गए तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्राउंड पर पुरुष कबड्डी एवं वॉलीबॉल के मुकाबले खेले जा रहे हैं ।वहीं दौलावाला बाग छात्रावास ग्राउंड पर क्रिकेट एवं फुटबॉल के मैचों का आयोजन किया जा रहा है ।अब तक के हुए मुकाबलों में महिला वर्ग में खो-खो महिला कबड्डी एवं रस्साकशी के फाइनल मुकाबले संम्पादित हुए
जिसमें महिला कबड्डी फाइनल में भूतौली ने धरसोनी को, खो- खो में लखनपुर ने जीवद को, इसके साथ ही दौलावाला बाग छात्रावास ग्राउंड पर क्रिकेट के मुकाबले हुए जिसमें सेमीफाइनल मुकाबले में पाली ने धरसोनी को आठ विकेट से हराकर तथा मुड़िया ललिता ने हतीजर को 28 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया । वहीं पुरुष वर्ग के मुकाबले में वॉलीबॉल के फाइनल में मुड़िया ललिता ने रायपुर को हराया । वहीं शूटिंग बॉल फाइनल में धरसोनी ने सरसैना को हराकर फाइनल जीता । यह जानकारी ब्लॉक स्तरीय ओलंपिक खेलों का कोऑर्डिनेटर करने वाले शारीरिक शिक्षक सतीश कुमार पलसानिया द्वारा दी गई ।