खेलकूद के प्रथम तीन चरण में राज इंटरनैशनल स्कूल महवा ने रिकॉर्ड 31 खिलाडि़यों का राज्य स्तर पर चयन: 29 स्वर्ण सहित कुल 53 मेडल्स जीते
महुआ,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुआ 15 अक्टूबर 67वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के प्रथम तीन चरण में महवा स्थित राज इंटरनैशनल स्कूल महवा ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए विजेता, और उपविजेता एवं तृतीय स्थान सहित कुल 9 ट्रॉफी जीती है। विभिन्न प्रतियोगिताओं में राज स्कूल के विद्यार्थियों ने 29 स्वर्ण, 13 रजत एवं 11 कांस्य पदक सहित कुल 53 मेडल्स जीते हैं। इसके साथ ही रिकॉर्ड 31 खिलाडि़यों का राज्य स्तर पर चयन भी हुआ है। राज स्कूल ने वेटलिफ्टिंग , कुश्ती , बैडमिंटन,जूडो , वुशू ,ताईक्वांडो, वॉलीबॉल सहित विजेता और उपविजेता ट्रॉफी जीती और मेडल्स मिले है।
इसके साथ तीसरे चरण में राज स्कूल ने क्रिकेट 19 वर्ष छात्र जिले पर उपविजेता रही है एथलेटिक्स 14 वर्ष में 5 स्वर्ण, 4 रजत एवं 3 कांस्य पदक लेकर जिले पर चैंपियन बनी। जूडो 3 स्वर्ण, 2 रजत एवं 1 कांस्य, वुशू गेम में 4 स्वर्ण, 2 रजत एवं 1 कांस्य पदक मिले।
क्रिकेट में अनुज,रोहित का जूडो में सौरभ, प्रदीप गुजर, मोहित का और वुशू गेम में मोहित,विशाल,आलोक, भूपेंद्र ताईक्वांडो में आदित्य बलदेव और एथलेटिक्स अंडर 14 में ऋषि योगी, दिवांशु सोनी,युवराज सिंह का राज्य स्तर पर चयन हुए है। और इस अवसर पर स्कूल के निदेशक मिश्री देवी ने प्रतिभागियों को उनकी प्रतिभा और खेल भावना के उत्साहपूर्ण प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि खेल कूद न सिर्फ शारीरिक एवं मानसिक सेहत दुरूस्त करते हैं बल्कि आजकल करियर के भी नए आयाम इसमें खुल रहे हैं।
प्राचार्य ने एक प्रेरक भाषण दिया जिसमें कहा गया कि खेल छात्रों को जीवन की प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने और उन्हें समग्र विकास के मार्ग पर ले जाने के लिए सीखने का एक व्यावहारिक अनुभव है। खेल गतिविधियाँ एक व्यक्ति में टीम वर्क, समय की पाबंदी, अनुशासन और खेल भावना का भी निर्माण करती हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए प्रेरित किया।