कांग्रेस की टिकट के लिए रिटायर्ड तहसीलदार मंगल चंद सैनी ने भी भरी हुंकार
अगर पार्टी ने टिकट दिया तो निश्चित लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव
उदयपुरवाटी (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे ही टिकट चाहने वालों की होड लगी हुई है l कांग्रेस में टिकट चाहने वालों की लंबी लाइन लगी हुई है उसी कड़ी में बड़ा गांव निवासी रिटायर्ड तहसीलदार मंगलचंद सैनी ने भी अपने दावेदारी ठोक कर यह जता दिया है कि है कि वह भी किसी से कम नहीं है l रिटायर्ड तहसीलदार मंगलचंद सैनी सरल स्वभाव एवं मृदुभाषी मिजाज के व्यक्ति होने के कारण क्षेत्र में उनकी अच्छी खासी पकड़ भी है l आगामी विधानसभा चुनावों में उदयपुरवाटी सीट से कांग्रेस के टिकट के दावेदारों में पूर्व तहसीलदार मंगल चन्द सैनी भी ताल ठोक चुके हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष व नवलगढ़ प्रधान दिनेश सूंडा को अपना आवेदन प्रस्तुत किया।
सैनी ने बताया कि गत विधानसभा चुनाओं में भाग्य आजमाने के लिये तहसीलदार के पद से स्तीफा देकर पुरजोर तरीके से आल इंडिया कांग्रेस तक प्रयास किया था किन्तु किन्हीं कारणों के चलते पार्टी का टिकट नहीं मिला था। इस बार पुनः पार्टी टिकट हेतु लाइन में है। पार्टी जो भी निर्णय करेगी वह मान्य होगा। इस अवसर पर शिव करण जानूं व पूर्व जिला रसद अधिकारी सुभाष चौधरी भी मौजूद थे।