चवरा जीएसएस पर विद्युत चौपाल में ग्रामीणों की सुनी समस्याएं: अधिकारियों ने मौके पर किया समस्याओं का निस्तारण
उदयपुरवाटी (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) उदयपुरवाटी - चवरा जीएसएस पर मंगलवार को विद्युत चौपाल लगाकर अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्या सुनी। गुढागौड़जी एक्सईएन संजय कुमावत ने बताया कि विद्युत चौपाल में ग्रामीण को विद्युत बचाव व सावधानी बरतने व जले हुए ट्रांसफार्मर को शीघ्र ठीक कराने, घरेलू उपभोक्ताओं को समय पर कार्य करके राहत देने आदि के बारे में जानकारी दी। समस्या लेकर आए उपभोक्ताओं की मौके पर ही समस्या सुनकर समस्याओं का निवारण किया गया। गुड़ा के एईएन विवेक अग्रवाल ने बताया कि पावर हाउस में प्रतिवर्ष विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों के अच्छा सहयोग रहता है कर्मचारियों को कोई भी समस्याओं का सूचना देने पर शीघ्र निस्तारण करते हैं। इस अवसर पर आए अधिकारियों ने जीएसएस परिसर में वृक्षारोपण किया गया जिसमें छायादार पेड़ लगाए गए । कर्मचारियों ने पेड़ों को सुरक्षित रखने व पानी डालने का जिम्मा लिया। अधिकारियों ने कर्मचारियों को अपने-अपने घरों में एक- एक पेड़ लगाने के लिए कहा। इस दौरान विद्युत चौपाल में जेईएन विनोद कुमार, पौंख जेईएन राहुल मीणा, टेक्नीशियन राजकुमार गुर्जर, जीएसएस संचालन ठेकाकर्मी सुनील सैनी, रहमान, अनिल चौहान, एफआरटी कर्मचारी नरेश जाट व उपभोक्ता राजेश खटाणा किशोरपुरा, विजेंद्र लंमोड़, शंकर भोपा, सुंडा राम सैनी, राजेश चावड़ा, रामचंद्र सैनी, संपत जांगिड़ सहित कई उपभोक्ता शामिल थे।