रैणी क्षेत्र की माचाडी पंचायत मुख्यालय पर फॉलोअप शिविर हुआ सम्पन्न
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना,
अलवर की रैणी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत माचाड़ी के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन गांव के संग अभियान 2021 के अंतर्गत फॉलोअप शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे तथा चार ग्राम पंचायतों का एक साथ शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डोरोली पंचायत, पाड़ा, पंचायत,बैरैर पंचायत, माचाड़ी ।
इस अवसर पर रैणी बीडीओ कालूराम मीणा,, अण्डर ट्रेनिंग नायब तहसीलदार सुश्री निलम राजपूत, स्थानीय पटवारी गोपाल कोली, नेमीचंद मीणा, संजय मीणा, शकुन्तला बर्मा, सहायक कृषि अधिकारी दीप चंद मीणा कृषि पर्यवेक्षक नीरज मीणा, आरएसईबी एईएन आर एस महर जेईएन दिनेश मीणा पीएचईडी एईएन राजेश मीणा जेईएन हरीश सैनी सहायक विकास अधिकारी श्याम लाल गुप्ता सहित 21 विभाग मौजूद रहे।
इस दौरान कृषि विभाग में तारबंदी की 5 व फार्म पॉन्ड की 3 फाइल और 2 पाइप लाइन के आवेदन फार्म आए।विधुत विभाग ने 33/11 केवी जीएसएस के लिए जमीन आवंटन मांग की गई।
गाड़ियां लोहारों को रैणी चौराहे के पास सार्वजनिक पेयजल टंकी से कनेक्शन देकर पानी आपूर्ति करने का आश्वासन दिया।रोडव विभाग द्वारा 20 विकलांग 15 वरिष्ठ नागरिक और 4 नये कार्ड जारी करने की जानकारी परिचालक मनोज कुमार मीना द्वारा दी गई।
इस दौरान पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधी माचाड़ी मोहरसिंह मीणा व पाड़ा सरपच विमला देवी व बैरैर सरपंच केंद्र सिंह व डोरोली सरपंच कमला देवी, माचाड़ी सरपंच इन्दूबाला राजपूत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगी, वार्ड पंचों सहित मिडिया कर्मी नागपाल शर्मा,महेश चन्द मीणा, महेंद्र मीणा, सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहें। अनेक लोगो ने अपनी परिवेदनाए दी इसी क्रम मे बैरेर पंचायत के वार्ड पंच कप्तान सिंह राजपूत ने ग्राम खोहरा चौहान मीणा मोहल्ला बीच का बास से राजपूत बास की तरफ जाने वाले रास्ते को सही बनवाने के लिए रैणी बीडीओ कालूराम मीना को लिखित निवेदन दिया है जिसे रैणी बीडीओ कालूराम मीना ने प्राथमिकता देते हुए बरसात से पूर्व ही स्वीकृत कराने का आश्वासन देते हुए सम्बन्धित एईएन को एस्टीमेट बनाने के लिए मार्क किया है क्योकि यह एक आमजन के हित है।