थानागाजी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के लिए विधायक ने मंजूर करवाई 1 करोड़ 47 लाख 54 हजार रुपये की राशि

Jul 11, 2020 - 00:30
 0
थानागाजी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के लिए विधायक ने मंजूर करवाई 1 करोड़ 47 लाख 54 हजार रुपये की राशि

राजगढ़,अलवर 
सकट 10 जुलाई थानागाजी विधायक कान्ती प्रसाद मीणा की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने  थानागाजी विधानसभा क्षेत्र की 4 सड़कों के लिए 1 करोड़ 47 लाख 54 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की है। थानागाजी विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने बताया की थानागाजी विधानसभा क्षेत्र के अनेक गाँवों में आवागमन वाले मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त है  , जिसकी वजह से वर्षों से गाँवों के लोग परेशानी का सामना कर रहे है । राज्य सरकार द्वारा 4 सड़कों के लिए 1 करोड़ 47 लाख 54 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की है , जिसमे से कृषि उपज मंडी समिति अलवर द्वारा सकट रोड से गुवाड़ा घेसली की सड़क के लिए 54.54 लाख रुपये मंजूर किये गए है । सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा गुणावतों का बास सड़क के लिए 32 लाख रुपये , गोठ की चौकी बीघोता रोड से भोभल्यो का बास सड़क के लिए 35 लाख रुपये एवं सकट बीघोता रोड से हल्कारो का बास सड़क के लिए 26 लाख रुपये की राशि मंजूर की गई है ।थानागाजी विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के गाँवों की मुख्य सड़कें डामरीकरण युक्त हो , इसके लिए राज्य सरकार को प्रपोजल तैयार करवा कर भिजवा दिया है । ताकि जिन गाँवों में मुख्य सड़के डामरीकरण से वंचित है। उनको भी जोड़ा जा सके । राज्य सरकार द्वारा क्षेत्र की 4 सड़कों के लिए 1 करोड़ 47 लाख 54 हजार रुपये की राशि मंजूर करने पर विधायक  ने मुख्यमंत्री अशोक  गहलोत , उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट एवं कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया का आभार जताया है । 

  • संवादाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow