छोटी बावड़ी हनुमान मंदिर वाले रोड पर लगे कूड़े के ढेरो से आमजन परेशान: एसडीएम को ज्ञापन सौंप जल्द कार्यवाही नही होने पर आंदोलन की दी चेतावनी
रामगढ (अलवर, राजस्थान/ अमित भारद्वाज) रामगढ़ कस्बे में छोटी बावड़ी वाले हनुमान मंदिर रोड पर नगर पालिका ने कूड़े का ढेर बना दिया l क्योंकि कस्बे का सारा कूड़ा नगरपालिका के टेंपो द्वारा उसी रोड पर डाला जा रहा है । कूड़े के ढेर के कारण लोगों को रोड से निकलने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । बारिश के मौसम में कूड़े के ढेर में से गंदी बदबू आती है और पास रहने वाले लोगों का जीना दुर्लभ हो रहा है । कई बार छोटी बावड़ी रोड पर रहने वाले वासियों ने नगर पालिका को इस समस्या के बारे में अवगत करा चुके हैं लेकिन नगर पालिका के कर्मचारी इस बात को अनसुनी कर ध्यान नहीं दे रहे । छोटी बावड़ी वाले मंदिर पर मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें हजारों श्रद्धालु मेले के दिन प्राचीन हनुमान मंदिर पर प्रसाद चढ़ाने के लिए आते हैं । लेकिन कूड़े का ढेर होने के कारण मेला लगाने में भी दिक्कत आएगी क्योंकि कूड़े के ढेर के कारण पूरा रोड जाम हुआ पड़ा है। इसी समस्या को लेकर छोटी बावड़ी पर रहने वाले दर्जनों लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि छोटी बावड़ी वाले रोड पर जो नगर पालिका द्वारा कूड़े का ढेर लगा हुआ है उसको जल्द ही उठाया जाए । यदि एक-दो दिन के अंतराल में कूड़े का ढेर नहीं हटाया गया तो छोटी बावड़ी वासियों द्वारा महिलाओं के साथ रामलीला मंच पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा । जिसकी जिम्मेदार रामगढ़ प्रशासन होगा । एडवोकेट दिनेश शर्मा ने बताया कि छोटी बावड़ी वाले रोड पर नगर पालिका ने कूड़े का ढेर लगा रखा है । जिसके कारण मोहल्ले वासी बहुत परेशान है क्योंकि कूड़े के ढेर में से बदबू आ रही है । उसी रोड पर कूड़े के ढेर पर मृतक आवारा पशुओं को भी पटक दिया जाता है । घातक बीमारी होने का खतरा बना हुआ है लेकिन प्रशासन इस समस्या पर आंख बंद करें बैठे हैं इसीलिए आज एसडीएम को ज्ञापन देकर कूड़े के ढेर को उठाने की मांग की गई है यदि कूड़े का ढेर नहीं होता तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसके जिम्मेदार प्रशासन होगा ।
एडवोकेट दिनेश शर्मा ने बताया कि छोटी बावड़ी वाले रोड पर नगर पालिका ने कूड़े का ढेर लगा रखा है । जिसके कारण मोहल्ले वासी बहुत परेशान है क्योंकि कूड़े के ढेर में से बदबू आ रही है । उसी रोड पर कूड़े के ढेर पर मृतक आवारा पशुओं को भी पटक दिया जाता है । घातक बीमारी होने का खतरा बना हुआ है लेकिन प्रशासन इस समस्या पर आंख बंद करें बैठे हैं इसीलिए आज एसडीएम को ज्ञापन देकर कूड़े के ढेर को उठाने की मांग की गई है यदि कूड़े का ढेर नहीं होता तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसके जिम्मेदार प्रशासन होगा