रामगढ़ में मनाया शहीदी दिवस: वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह से गूंजा कस्बा
शहीदी चेतना मार्च के रूप में मनाया शहीदी दिवस: शोभा यात्रा का किया कई जगह भव्य स्वागत
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान/ अमित भारद्वाज) शनिवार को 400 वर्ष पूर्व 21 से 27 दिसंबर के बीच श्री गुरु गोविंद सिंह का पूरा परिवार देश धर्म के लिए बलिदान हो गया था जिसको शहीद दिवस के रूप में मनाते हैं जिसको लेकर शहीदी मार्च चेतना के रूप में रामगढ़ कस्बे के निकटवर्ती ग्राम लल्लाउंडी से शोभा यात्रा निकाली गई जिसका स्वागत रामगढ़ कस्बे के गोविंदगढ़ मोड़ पर पूर्व सरपंच व भाजपा नेता देवेंद्र दत्ता एडवोकेट के द्वारा शोभा यात्रा के आगे आगे चल रहेपंच प्यारों को केसरिया दुपट्टा भेंट कर प्रसाद वितरण कर भव्य स्वागत किया इस मौके पर देवेंद्र दत्ता पूर्व सरपंच एडवोकेट भाजपा नेता रामगढ़ ने गुरु गोविंद सिंह जी के बारे में बताया वह जीवन परिचय पर प्रकाश डाला कि किस प्रकार से उनके परिवार ने धर्म के प्रति अपना बलिदान किया इस मौके पर दिनेश दत्ता शैंकी सिंह कमल सिंह जी गुरप्रीत सिंह परमजीत सिंह सुमेर सिंह सतनाम सिंह बलवीर सिंह प्रकट सिंह सोनू सिंह गुरचरण सिंह इत्यादि सेवादार मौजूद थे शोभा यात्रा रामगढ़ गुरुद्वारा पहुंची जहां पर गुरुद्वारा कमेटी के द्वारा शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया उसके उपरांत यह शोभायात्रा ग्राम खेड़ी बिलासपुर खानपुर सिरमोर जहानपुर मिलकपुर पहुंची शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया शोभा यात्रा के दौरान आगे नन्हे-मुन्ने सिख समाज के बच्चे अपने जत्था के द्वारा कई कलाओं का प्रदर्शन करते हुए नजर आए