छोटी बावड़ी हनुमान मंदिर वाले रोड को नगरपालिका ने बनाया कचरे का डंपिंग यार्ड, कस्बे वासियो ने रोड को बंद कर किया धरना प्रदर्शन

चेयरमैन व विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की,प्रशासन की समझाइश के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ

Dec 24, 2022 - 23:15
 0
छोटी बावड़ी हनुमान मंदिर वाले रोड को नगरपालिका ने बनाया कचरे का डंपिंग यार्ड, कस्बे वासियो ने रोड को बंद कर किया धरना प्रदर्शन

छोटी बावड़ी वाले रोड पर नगरपालिका के सफाई कर्मियों ने मृत सूअरों को डालकर नर्क बना दिया । प्रशासन के अधिकारियों को कूड़े के ढेर में मृत सूअरों में से गंदी बदबू आ रही थी जिसके कारण नगरपालिका के अधिकारियों को भी सांस लेना भी दुर्लभ हो गया

 रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ अमित भारद्वाज) रामगढ़ कस्बे के छोटी बावड़ी वाले रोड पर हनुमान का प्राचीन मंदिर है जिसके दर्शन करने के लिए मंदिर पर काफी श्रद्धालु हो जाते हैं उसी रोड पर नगर पालिका ने 1 महीने से कूड़े का ढेर का डंपिंग यार्ड बना दिया । कस्बे का पूरा कूड़ा टेंपो में भरकर इसी रोड पर डालने लगे । 1 महीने से सूअरों में बीमारियां चलने के कारण सूअर दमा दम मर रहे हैं इन्हीं मृतक सूअरों को नगर पालिका के कर्मचारी टैंपू में डालकर छोटी बावड़ी वाले रोड पर पटक देते हैं मृतक सअरों में सडने के कारण गंदी बदबू आ रही है । छोटी बावड़ी वाले रोड पर रहने वाले वासियों व मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह रोड नर्क बन चुका है । इसलिए छोटी बावड़ी वाले रोड के वासी व मंदिर के भक्तों ने दिल्ली हाईवे रोड के पास मंदिर वाले रोड पर धरना देकर बैठ गए ।

आक्रोशित वासियों ने चेयरमैन शकुंतला सैनी व रामगढ़ विधायक साफिया जुबेर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । धरना प्रदर्शन की सूचना पर थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे । उसके पश्चात तहसीलदार धीरेंद्र कर्दम भी मौके पर पहुंचे । धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत की तो लोगों ने समस्या से अवगत कराया । तहसीलदार लोगों के साथ जब स्थिति देखने के लिए मौके पर गए तो बदबू के कारण तहसीलदार की स्थिति भी खराब हो गई । तहसीलदार ने मौके से नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी धर्मपाल चौधरी को फोन कर इस समस्या के बारे में अवगत कराया । तहसीलदार ने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लोगों को समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया । उसी वक्त नगरपालिका के कर्मचारी टैंपू में 7 मृतक सूअरों को छोटी बावड़ी वाले रोड पर पटकने के पहुंचे तो अधिकारियों के सामने ही लोग इस चीज का विरोध करने लगे उसके पश्चात टैंपू वापस नगरपालिका में जाकर खड़े हो गए । मृतक सूअर अभी तक टैंपू में ही रखे हुए हैं उनको दफनाया नहीं गया ।

सोनू गोपालिया ने बताया कि नगर पालिका ने छोटी बावड़ी वाले रोड पर हनुमान जी का प्राचीन मंदिर है जिसके दर्शन करने के लिए काफी लोग सुबह-शाम जाते हैं लेकिन नगरपालिका ने पूरे कस्बे का कूड़ा डाल कर डंपिंग यार्ड बना दिया है । अभी स्थिति यह हो गई है कि कस्बे के मृत जानवरों को भी इसी रोड पर डाला जा रहा है जिसके कारण इस रोड से निकलना भी दुर्लभ हो रहा है सांस लेना दुर्लभ हो जाता है कोरोना महामारी का प्रकोप दोबारा से बढ़ रहा है लेकिन र नगरपालिका के चेयरमैन व विधायक का इस समस्या की तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं है यदि कल तक कोई समाधान नहीं किया गया तो इन मृतक सूअरों को हम हाथ से उठाकर नगर पालिका में पटक देंगे उसके बाद नगरपालिका के अधिकारियों की आंख खुलेगी ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है