कर्नाटक में जैन मुनि की निशृंस हत्या को लेकर खेड़ली सकल जैन समाज ने निकाला मौन जुलूस,सौंपा ज्ञापन
खेडली,अलवर (रोहित सिंघल)
कर्नाटक में की गई जैन मुनि की निशृंस हत्या को खेड़ली कस्बे में सकल जैन समाज के लोगों द्वारा मौन जुलूस निकाल रोष प्रकट करते हुए प्रदर्शन किया गया। जानकारी के अनुसार कर्नाटक के बेलगांव में जैन मुनि आचार्य काम कुमार नंदी महाराज की 5 जुलाई को अपहरण कर निशृंस हत्या करने के मामले में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर सकल जैन समाज खेड़ली द्वारा रोष प्रकट करते हुए सुबह से ही अपने प्रतिष्ठान बंद रखे गए।
जिसके बाद सकल जैन समाज के लोगो द्वारा मौन जुलूस निकाला गया। मौन जुलूस पंचायती मंदिर के पास स्थित दिगंबर जैन मंदिर से शुरू किया गया जो कि शेरावाली चौराहा,जवाहर चौक,टीन बाजार, कठूमर रोड से निकाला गया। जिसके बाद जैन समाज के लोग नंबर 1 स्कूल स्थित उप तहसील कार्यालय में पहुंचे जहां नायब तहसीलदार लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता को कर्नाटक सरकार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें जैन समाज के लोगों द्वारा कर्नाटक सरकार से शीघ्र मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने, केस की सीबीआई से जांच करवाने व जैन साधु व साध्वियों कि सुरक्षा की व्यवस्था कराने सहित जैन समुदाय का गठन करने की मांग की गई। इस मौके पर त्रिलोक चंद जैन, प्रेमचंद जैन,अजीत जैन, अशोक जैन,धीरज जैन, मनीष जैन, गुड्डू जैन,रिखव चंद जैन, शीतल जैन, विवेक जैन,निर्मल जैन सहित अनेक जैन समाज के लोग मौजूद रहे।