हमने यह ठाना है हर घर पेड़ लगाना है कार्यक्रम के तहत किया वृक्षारोपण
राजगढ,अलवर (महेन्द्रअवस्थी)
राजगढ़ कस्बे के नगरपालिका कार्यालय परिसर में हमने यह ठाना है हर घर पेड़ लगाना है कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया गया। पालिका परिसर में 11 पौधे लगाने की शुरुआत पालिकाध्यक्ष सतीश दुहारिया, पार्षद धर्मचंद सैनी व पार्षद आशु कसेरा ने संयुक्त रूप से की। इस दौरान छायादार व फलदार सहित अन्य पौधे लगाये गये। मौके पर धर्मचंद सैनी ने वृक्ष की महत्ता बताते हुए हर व्यक्ति को अपने घरों के पास एवं खेतों में अधिक से अधिक पेड़ लगाने की बात कही। दुहारिया ने कहा कि दस अगस्त को विश्व जैव ईंधन दिवस है। जीवाश्म ईंधन के जलने से कार्बन उत्सर्जन होता है और यह हमारी वायु और पर्यावरण के लिए बहुत हानिकारक है। आज के समय में पर्यावरण संरक्षण के माध्यम से पृथ्वी को बचाने की चुनौती है। इसलिए 10 अगस्त से पूर्व पौधारोपण करना हम सबकी जिम्मेवारी है। मौके पर महेश सैनी, लक्ष्मण सैनी, प्रेमनारायण मीणा, बंशी सैनी, श्यामलाल शर्मा, मोहित जैन, अनिल निधानिया व राजेन्द्र कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।