विद्यालय में छात्र छात्राओं को निशुल्क स्कूल यूनिफॉर्म की वितरण
सकट.कस्बा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को कक्षा 1 से 8 तक के छात्र छात्राओं को राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर समग्र शिक्षा फ्री यूनिफॉर्म योजना के अंतर्गत स्कूल पोशाक वितरण की गई। फ्री यूनिफॉर्म पाकर के विधालय के छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि फूलचंद सैनी थे। वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कल्याण सहाय पंच, ख्यालीराम सैनी, मान्या राम सैनी, महादेवा मीणा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य रतन लाल मीणा ने की इस अवसर पर मुख्य अतिथि फूलचंद सैनी ने कहा कि सरकार के द्वारा कक्षा 1 से 8 तक के छात्र छात्राओं को फ्री यूनिफॉर्म वितरण का कार्यक्रम काबिले तारीफ है। इसी के साथ ही उन्होंने विद्यालय के छात्र छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का भरपूर फायदा लेने की बात कही। इस मौके पर व्याख्याता श्री कृष्ण मीणा, राजेंद्र मीणा, पीडी मीणा, अंशु कुमारी गुर्जर, गुरु सहाय सैनी, हरिप्रसाद शर्मा, मीरा देवी मीणा, बबलू सैनी, सोनम यादव, राकेश मीणा, गंगा सहाय मीणा, चंद्र मोहन शर्मा, आशीष, दिनेश सैनी, धर्मेंद्र जैमन, संदीप शर्मा सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट