गोविंदगढ़ कस्बे मे लगातार हो रही चोरी की वारदात, बेखौफ चोरों ने शातिर अंदाज में घर को बनाया निशाना

Oct 25, 2020 - 00:35
 0
गोविंदगढ़ कस्बे मे लगातार हो रही चोरी की वारदात, बेखौफ चोरों ने शातिर अंदाज में घर को बनाया  निशाना

अलवर,राजस्थान 
गोविंदगढ़ (अलवर) गोविंदगढ़ कस्बे में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं बीती रात कस्बे की शिव कॉलोनी स्थित विष्णु शर्मा के मकान में चोरों ने अलमारी के ताले तोड़कर नगदी के साथ सोने के गहनों पर हाथ साफ  किया
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिव कॉलोनी स्थित विष्णु शर्मा के मकान रात्रि को करीब 1:30 बजे 3 चोरों छत के रास्ते से घर में प्रवेश कर विष्णु की पत्नी संतोष शर्मा के कानों से सोने के कुंडल उतारने की कोशिश की  जिस पर विष्णु शर्मा की पत्नी जाग गई जिसे चोरों ने धमका कर बंधक बना लिया और कमरे में रखी अलमारी के लॉकर का ताला तोड़कर 2 जोड़ी सोने के कुंडल ,दो अंगूठी ,तीन चांदी के सिक्के,  2 जोड़ी पाजेब, एक सटका ,एक जुड़ा पिन एक चांदी की गाय 200 ग्राम एक आंवला का पेड़ 10 ग्राम और ₹5000 नगदी चोरों ने निकल लिए। चोरों के जाने के बाद संतोष शर्मा ने शोर मचाकर पड़ोसियों को इस घटना की जानकारी दी लेकिन तब तक चोर वहां से चोरी के समान के साथ भाग चुके थे 
पीड़ित विष्णु शर्मा ने बताया की वह बजरंग ITI मे बतौर चौकीदार नौकरी करता है और वह रात्रि मे ITI कॉलेज मे ही था घर से फोन आने पर वह घर गया और घर के सामान को संभाला विष्णु शर्मा के द्वारा रिपोर्ट पेश कर कार्यवाही की मांग की गई है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है गौरतलब है की गोविंदगढ़ क्षेत्र मे चोरी की घटनाए जो की बाज़ार की दूकानो तक थी वह अब घरो मे होने लग गई है चोरों के द्वारा निरंतर क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। पूर्व में हुई चोरियों का खुलासा नही होने के  कारण ग्रामीणों व व्यापारियों में पुलिस के प्रति रोष है।
रात्री को पुलिस जाप्ता गस्त पर मौजूद था लेकिन चोरी की घटना कौलोनियों मे स्थित घरो मे हो रही है और यही बात कस्बे वासियो के लिए चिंता का सबब बन रही है कौराना संक्रमण के चलते लोगो के व्यापार ठप्प है एसे मे चोरी की घटना से परिवार पूर्णत: टूट जाता है कस्बेवासियों ने नवनियुक्त थानाधिकारी चन्द्रशेखर शर्मा से चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाकर चोरी के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कराने की मांग की है 
स्थानीय लोगों के अनुसार विगत कुछ वर्षों से चोरियों को अंजाम दिया जा रहा है लेकिन पुलिस विभाग एक भी चोरी को खोलने में नाकाम रहा है इन घटनाओं से कस्बे वासियों में भय का माहौल है गोविन्दगढ़  कस्बे में चोरी की बहुत सी घटनायें हो चुकी है जिन पर पुलिस ने जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया इस दरमियान कई थानाधिकारी आकर भी चले गए लेकिन एक भी चोरी का खुलासा करने में पुलिस सफल नही हो पाई है 

अब देखने वाली बात यह है कि पुलिस का आश्वासन सही मायने में चोरों को धर दबोचा ने में कितने समय में कामयाब हो पाता है जिससे कस्बेवासियो का  भय की समाप्ति हो सके 
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................