रावणा राजपूत समाज का बोर्ड गठित होने पर समाज ने हर्ष जताया
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश चन्द मीना) राजस्थान मे पिछले कई वर्षो से रावणा राजपूत समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनो व जन प्रतिनिधियो की और से हाईफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली के नाम से रावणा राजपूत समाज के बोर्ड गठन की मांग अलग अलग मंचो से लगातार उठाई जा रही थी। इसी कड़ी मे 03 मार्च 2023 को प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह सोडाला के नेतृत्व मे प्रदेश भर से रावणा राजपूत समाज के लगभग दस हजार लोग विधान सभा घेराव के लिए जयपुर इक्ट्ठे भी हुए।
उसी दौरान सरकारी अमले की सूचना पर सरकार की तरफ से सकारात्मक चर्चा के लिए पाँच सदस्सयीय दल विधान सभा बुलाया गया था । वहाँ पर जोधपुर विधायक मनीषा पंवार की मौजूदगी मे समाज कल्याण मंत्री टीकाराम जूली से बोर्ड गठन सहित समाज की सात मांगो पर सकारात्मक चर्चा हुई और मंत्री जूली ने कोर कमेटी के सदस्यो को विश्वास दिलाया कि आपकी कुल सात मांगे है उनमे से चार मांगे मुख्यमंत्रीजी से चर्चा कर शिघ्र मानली जायेगीं।
उसी कड़ी मे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ट सलाहकार रणजीत सिंह गैंदीया के नेतृत्व मे रावणा राजपूत समाज के लोग मुख्यमंत्री के ओएसडी उेवराम सैनी से मिले और अपनी मांगो पर चर्चा की जिस पर अमल करते हुए राजस्थान सरकार के शासन सचिव डा. समित शर्मा ने मेजर दलपत सिंह (हाईफा स्मृति) कल्याण बोर्ड बनाये जाने की घोषणा की। जिस पर अलवर रावणा राजनूत समाज के जिलाध्यक्ष बलबीर सिंह चौहान के नेतृत्व मे लोग इकट्ठा हुए और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए आपस मे एक दूसरे का मुॅह मीठा करवाया। इस दौरान हजारी सिंह, सुबेदार मानसिंह, विजय सिंह, भगवान सिंह लोकश सिंह राठौड़, रूपेन्द्र सिंह, एन.एस झाकडा़, महावीर सिंह, प्रताप सिंह, नन्दू राठौड़,नारायण सिंह, सुमेर सिंह, धर्मेन्दर सिंह, रवि सिंह, रिषीराज सिंह, श्रवण सिंह, बच्चनसिंह, रामसिंह पाटन सहित दर्जनो रावणा राजपूत समाज के लोग मौजूद थे।