कारसेवा में अयोध्या गए रामगढ़ के रामावतार के भाई पूरण सिंघल का अयोध्या से लोटे,हुआ स्वागत जन्मभूमि ट्रस्ट की तरफ से प्राण प्रतिष्ठा समारोह का मिला था न्योता
रामगढ़ अलवर (योगेश कुमार)
रामगढ़- सन 1990 में अयोध्या में हुए ढांचा गिराने के मामले में रामगढ़ के राम अवतार शर्मा अपनी युवावस्था में गए थे और 2 नवम्बर 1990 को पुलिस की गोली से शहीद हो गए। ऐसे हुए शहीद लोगों के परिजनों को भगवान राम के बाल स्वरूप की मूर्ति स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का राम जन्मभूमि ट्रस्ट की तरफ से निमंत्रित किया गया था । जिसमें कार सेवा के दौरान शहीद हुए रामगढ के रामावतार सिंघल के परिवार को दिए गए निमंत्रण पर रामावतार सिंघल का भाई पूरण सिंघल अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने गया था। पूरण सिंघल के वापिस आने पर रामगढ़ कस्बा वासियों ने उनका बस स्टैंड पर स्वागत किया।इधर अयोध्या से वापिस लौटे शहीद रामौतार सिंघल के भाई ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के दौरान अपने अनुभव को याद करते हुए कहा कि वंहा हमारे जैसे 60 परिवार के लोगों के लिए लिए स्टेट गेस्ट हाउस में व्यवस्था अच्छी व्यवस्था की गई थी और 22 जनवरी को हमारे लिए रामलला के दर्शन व्यवस्था रखी गई थी। उन्होंने कहा कि हमारे भाई का बलिदान व्यर्थ नहीं गया जिस नेक कार्य के लिए बलिदान दिया था वह नेक कार्य मंदिर निर्माण और मूर्ति स्थापना के साथ पूरा हो गया है बलिदान व्यर्थ नहीं गया।