हरित अलवर अभियान के अन्तर्गत लगाये गये 5000 पौधे
अलवर (राजस्थान) हरित अलवर अभियान के अन्तर्गत दिनांक 30.07.2022 से 09.08.2022 तक संस्था द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है इस दौरान अलवर जिले के किषनगढ़बास, तिजारा, उमरैण, रामगढ़ ब्लॉक में पौधारोपण किया गया। श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय के निर्देषानुसार संस्था द्वारा यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें छायादार, फलदार, औषधिय पौधे लगवाये जा रहे है संस्था द्वारा आज दिनांक 09.08.2022 तक को 6 ग्राम पंचायतों हाजीपुर, सैथली, डहरा, जीलोता एवं झीरण्डिया एवं खोहरीकलां में 5000 पौधे लगवाये गये है संस्था सरकारी नर्सरी से पौधे खरिद रही है जो श्रीमान ए.के. श्रीवास्तव डी.एफ.ओ. अलवर के सहयोग से संस्था को प्राप्त हो रहे है।
हरित अलवर अभियान के अन्तर्गत जिन-जिन गांवों में संस्था द्वारा पौधारोपण करवाया है वहा सभी गांव के गणमान्य लोग कार्यक्रम कि प्रसंषा कर रहे है एवं संस्था कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक पौधे की जिम्मेदारी गांव के किसी न किसी व्यक्ति को दी है जिससे पौधों को समय-समय पर पानी एवं सुरक्षा प्राप्त हो सके। कार्यक्रम में संस्था कार्यकर्ता सपना चौधरी परियोजना समन्वयक, सतीश रावत, फकरूदीन, संजय गुप्ता, दीपक नरूका, गुलाब शर्मा, रूकसाना, हुकम चन्द, चेतन सिंह, अजय कुमार, कुवर सिंह, का सहयोग सराहनीय है।