महाराजा सूरजमल जाट धर्मशाला के विकास को लेकर जाट समाज की बैठक हुई आयोजित

Aug 9, 2022 - 23:18
 0
महाराजा सूरजमल जाट धर्मशाला के विकास को लेकर जाट समाज की बैठक हुई आयोजित

कठूमर (अलवर, राजस्थान) कठूमर कस्बे के लक्ष्मणगढ़ रोड स्थित महाराजा सूरजमल जाट धर्मशाला में मंगलवार को कठूमर क्षेत्र के जाट समाज के लोगों के द्वारा बैठक मे भाग लिया गया। जाट समाज के अध्यक्ष व पूर्व कृषि उपज मंडी खेरली के चेयरमैन सतीश चौधरी अरूर्वा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।  बैठक में सर्वप्रथम अध्यक्ष सतीश चौधरी के द्वारा भारत माता व महाराजा सूरजमल के छायाचित्रो पर माला अर्पण कर दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की गई। साथ ही गत दिनों जाट समाज के द्वारा समाज के मेघाभी प्रतिभाशाली प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था उसके कार्यक्रम में खर्च हुई राशि का समाज के समक्ष ब्यौरा प्रस्तुत किया गया और शेष बची राशि को समिति को सुपुर्द किया गया। 
महाराजा सूरजमल जाट धर्मशाला के आगे बड़ा गेट बनवाने व सामने बनी दुकानों को तुड़वा करके पुनः निर्माण कराने का प्रस्ताव रखा गया जिसको लेकर मौजूद लोगों ने प्रस्ताव पास कर निर्माण कराने हेतु मौके पर ही उगाई की गई। नगद राशि के रूप में लगभग एक लाख रुपए समिति के पास जमा हो गया तथा समाज के लोगों ने 75 वें आजादी अमृत महोत्सव को लेकर के 15 अगस्त को जाट धर्मशाला  में कार्यक्रम वेद ध्वजारोहण करने का निर्णय लिया गया साथ ही  समस्त समाज से अपने घर घर तिरंगा लगाने व महाराजा सूरजमल जाट धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में शरीक होने का आह्वान किया। बैठक में महाराजा सूरजमल फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष दिगंबर सिंह चौधरी,
समिति के लेखापाल बृजमोहन रेला,बसेठ सरपंच प्रतिनिधि विशम्बर चौधरी,बेरका सरपंच कल्लूराम,सोख सरपंच श्री भान,गोविंद सिंह, प्रहलाद, रमेश चौधरी, जगबीर चौधरी, बृजेश चौधरी, दयाराम चौधरी,नरेंद्र (पप्पू) रेटा,जोगेंद्र करौली,पंचायत समिति सदस्य समंदरसिंह सोख,विजेंद्र चौधरी,उपप्रधान सुरेश रेला,रामजीलाल चौधरी तूसारी, रमेश चौधरी,पूर्व पार्षद विजयपाल चौधरी, दीपा नेताजी,मोरध्वज दूधेरी, शिवराम चौधरी कठूमर, बहादुरसिंह रेला,राजेंद्र हवलदार गारू,बदनसिंह मास्टर रेला खेड़ली, हेतराम मानखेड़ा,लोटन मास्टर रानोता, सुभाष रानोता, सतवीर रानोता उदयसिंह बडका,रूपसिंह फॉरेस्टर रामपाल, जितेंद्र मास्टर रानोता, महेश मास्टर रानोता सहित सैकड़ों समाज के लोग मौजूद रहे।

  • अशोक भारद्वाज की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है