आपराधिक वारदातों को मिल रहा खुला बढ़ावा: व्यापारी से की लूट,बीच-बचाव कराने आए वकील की कनपटी पर लगाया कट्टा, जान से मारने की धमकी दी, कस्बे में फैली सनसनी
मामूली घरेलू विवाद पर अवैध हथियारोंं से लैस होकर एक राय बनाकर आये करीब आधा दर्जन बदमाश
अभिभाषक संघ ने रामगढ़ थाने में किया प्रदर्शन, पुलिस पर जताई नाराजगी, वर्क सस्पेंड भी किया
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान) कस्बे में स्थित बंटी वकील के मोहल्ले में दो पक्षों के आपसी मामूली नाली के विवाद के पीछे आरोपी पक्ष के करीब आधा दर्जन लोगों ने एक राय होकर पीड़ित व्यापारी से करीब 10000 की लूट व मारा पीटी की बीच-बचाव कराने आए अधिवक्ता की कनपटी पर अवैध देसी कट्टा लगाकर जान से मारने की धमकी भी दी पीड़ित अधिवक्ता ने रामगढ़ थाने के लैंडलाइन नंबर पर फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला तो सवेरे के टाइम भागते हुए थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दी।
प्रेम प्रकाश निवासी रामगढ़ ने रामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह एडवोकेट दिनेश शर्मा की दुकान को किराए पर लिए हुए हैं जिसमें वह किराना का काम करता है। शुक्रवार को सुबह करीब 9:30 बजे पीड़ित के घर के सामने रहने वाला आरोपी विजय पुत्र बुधराम जाति मेघवाल उसकी दुकान पर आया और गाली गलौज करने लगा जब पीड़ित द्वारा उसे कारण पूछा तो कहा कि नाली सफाई कर कचरा बाहर क्यों पटक दिया जिस पर एडवोकेट दिनेश शर्मा व मोहल्ले के अन्य लोगों द्वारा उसे समझा-बुझाकर वापस घर भेज दिया।
इस घटना के करीब आधा घंटे बाद प्रातः 10:00 बजे आरोपी विजय अपने साथी मौसम राजेंद्र पूजा टिंडा शौकत सहित करीब आधे दर्जन से अधिक साथियों के साथ लाठी-डंडे ,चाकू ,थापा ,अवैध देसी कट्टे से लैस होकर आए और आरोपी को उसकी दुकान से खींच कर गाली गलौच में मारपीट करने लगे इस बीच प्रार्थी व्यापारी प्रेम प्रकाश की दुकान में घुसकर उक्त आरोपियों ने उसके गले में रखे हुए करीब ₹10000 की नकदी भी निकालनी।
प्रार्थी व्यापारी प्रकाश चंद उक्त लोगों से बचने के लिए मकान मालिक एडवोकेट दिनेश शर्मा बंटी के मकान में अंदर घुस गया जिसके पीछे पीछे उक्त आरोपी भी आने लगे। एडवोकेट दिनेश शर्मा द्वारा दोनों पक्षों का बीच-बचाव कराया जा रहा था तो आरोपी शौकत निवासी मिलकपुर में देसी कट्टा निकालकर एडवोकेट दिनेश शर्मा की कनपटी पर लगा दिया और जान से मारने का प्रयास भी किया साथ ही कहा कि बीच में आया तो तुझे भी खत्म कर दूंगा हम रामगढ़ के गुंडे हैं ।
इतनी ही देर में शोर-शराबे की आवाज सुनकर पूरा मोहल्ला इकट्ठा हो गया मोहल्ला इकट्ठा होता देख आरोपी वहां से भाग निकले और जाते-जाते व्यापारी को जान से मारने की धमकी वह फिल्मी स्टाइल में कट्टा लहराते हुए वहां चले गए। इसके बाद आरोपियों की सूचना एवं आत्मरक्षा के लिए पीड़ित अधिवक्ता ने जब रामगढ़ थाने की लैंडलाइन नंबर पर फोन लगाया तो किसी ने उनका फोन नहीं उठाया। जिसके बाद अधिवक्ता खुद की जान बचाते हुए नंगे पैर रामगढ़ थाने पहुंचे और शिकायत दी ।
- अभिभाषक संघ ने किया थाने में प्रदर्शन वर्क सस्पेंड कर विरोध रैली निकाली
रामगढ़ के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश शर्मा बंटी के साथ ऐसी सनसनी वारदात होने पर अभिभाषक अभिभाषक संघ रामगढ़ द्वारा थाने में प्रदर्शन किया गया जिसके बाद वर्क सस्पेंड कर विरोध रैली भी निकाली। अभिभाषक संघ रामगढ़ के सचिव मुकेश चौधरी ने बताया कि अध्यक्ष लाखन दत्त शर्मा के नेतृत्व में विरोध रैली निकाली गई
सर्वप्रथम अभिभाषक संघ द्वारा रामगढ़ थाने में प्रदर्शन किया गया जिसके बाद करीब 100 लोगों से अधिक लोगों की मौजूदगी में कस्बे के तहसील रंगमंच से चोपड़ा बाजार तक विरोध रैली निकाली गई।इस दौरान अभिभाषक संघ के अध्यक्ष लाखन दत्त शर्मा, पूर्व अध्यक्ष दिनेश शर्मा बंटी ,राजकुमार यादव ,उपाध्यक्ष फखरुद्दीन ,सचिव मुकेश चौधरी, एडवोकेट रोहिताश सैनी हापुुली, कोषाध्यक्ष मोहित जैन,संयुक्त सचिव मेहुल जैन, पुस्तकालय सचिव रोहित वर्मा, सनत जैन, सियाराम गुर्जर ,कार्यकारिणी सदस्य चरणजीत सिंह गोल्डी, ओम प्रकाश चौहान, राकेश यादव ,जगदीश चौहान ,मुकेश सोलंकी ,राहुल गोयल, तौफीक खान, मनोज मिश्रा, मुजीब उर रहमान, तैयब हुसैन आदि मौजूद रहे