फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चोरी की बाइक चला रहे 6 बदमाश गिरफ्तार
नगर (भरतपुर, राजस्थान/ लवेश मित्तल) नगर थानाधिकारी हरलाल मीणा ने बताया कि नगर पुलिस व साइबर अपराध तकनीकी यूनिट टीम भरतपुर की ने नगर कस्बे में डोर टू डोर वाहन सत्यापन एवं चेकिंग अभियान के तहत कार्रवाई करने के लिए दो टीमें गठित की गई जिसमें पहली टीम ने देवेंद्र एसआई द्वारा बताया गया कि गांव सारंगपुर मोड़ नदरई रोड पर नाकाबंदी की गई जिसके दौरान वाहन चेकिंग में चार व्यक्ति अख्तर पुत्र छज्जू जाति में उम्र 37 साल निवासी भूतका ,मुस्ताक पुत्र शेर मोहम्मद जाति मेंव उम्र 32 साल निवासी उड़की मोहम्मद थाना सीकरी ,सतीश पुत्र जगदीश जाति कुम्हार उम्र 40 साल निवासी पाटका थाना सीकरी, मेकतअली पुत्र फजरु जाति मेंव उम्र 22 साल निवासी सोमकी थाना नगर इनके पास से चार मोटरसाइकिल जिन पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी वह चेसिस नम्बरो में काट छांट की गई थी तथा दूसरी टीम पुलिसकर्मी बाबूलाल द्वारा बताया गया कि सीकरी तिराहे के पास नाकाबंदी पर वाहन चेकिंग के दौरान दो व्यक्ति लखन पुत्र सियाराम जाति गुर्जर उम्र 25 साल निवासी इमलारी थाना सीकरी, आस मोहम्मद पुत्र शेरसिंह जाति में उम्र 28 साल निवासी मातपुर थाना गोविंदगढ़ उनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है जिन पर फर्जी नंबर प्लेट लगे हुई थी तथा इस नंबर में काट छांट की गई थी ।पुलिस ने 6 आरोपियों के पास से 7 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।