प्रशासन की उदासीनता से पर्यटक स्थल तालवृक्ष धाम पर मंडराया संकट

प्रशासन की उदासीनता से पर्यटक स्थल तालवृक्ष धाम पर मंडराया संकट ,मुख्य सड़क मार्ग के पास जीर्ण-शीर्ण छतरी बन सकती है हादसे का कारण

Jun 19, 2020 - 21:18
 0
प्रशासन की उदासीनता से पर्यटक स्थल तालवृक्ष धाम पर मंडराया संकट

नारायणपुर अलवर

 नारायणपुर क्षेत्र के समीपवर्ती ग्राम पंचायत मुण्डावरा के तालवृक्ष धाम मांडव्य ऋषि की तपोस्थली व धार्मिक पवित्र तीर्थ स्थान है। जहां गंगा माता मंदिर, वाराह भगवान, राधा कृष्ण मंदिर, नांवड़ माता, भूतेश्वर महादेव, बनखंडी महादेव, रामदास महाराज, गुणीवाले हनुमानजी महाराज, भैरू बाबा, शीतलदास महाराज के प्रसिद्ध मंदिर, ठंडे व गर्म जल कुंड एवं प्राचीन छतरियां आदि पर्यटन के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल है। इस प्राचीन पर्यटन स्थल की कला संस्कृति प्रशासन की उदासीनता के चलते सिमटती जा रही है। यहां मुख्य सड़क मार्ग के पास एक छतरी जीर्ण-शीर्ण हो गई है एवं उनका चबूतरा ढह गया है, जिसके कारण छतरी कभी भी गिर सकती है तथा जिससे हानि होने की संभावना है। इस प्राचीन छतरी की सुरक्षा और मरम्मत कार्य करवाने के लिए पूर्व में जनसंपर्क अधिकारी को ज्ञापन देकर शिकायत की गई थी, लेकिन अभी तक प्रशासन की अनदेखी के कारण इसके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। यदि ऐसा ही चलता रहा तो तालवृक्ष जैसे पवित्र तीर्थ स्थान एवं तपोस्थली का अस्तित्व धीरे धीरे सिमटने के कगार पर पहुंच गयी है।

 संवाददाता - सुनील कुमार शर्मा नारायणपुर

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................