विकसित भारत संकल्प यात्रा मे दी योजनाओं की जानकारी
अलवर (अनिल गुप्ता) जिले के रैणी उपखंड क्षेत्र के गढ़ीसवाईराम कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर मे गुरूवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन शिविर प्रभारी एवं कार्यवाहक रैणी एसडीएम पृथ्वीराज मीना के सानिध्य मे किया गया।शिविर संयोजक भाग्यशाली सैनी ने बताया शिविर मे रथ के पहुचने पर पूजा अर्चना की गई तथा रैणी के अतिरिक्त विकास अधिकारी भूघरमल मीना ने केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित योजनाओं के बारे मे विस्तार से बताया और सभी को इसका लाभ लेने की बात कही गई। मोके पर ही उज्जवला योजना के रजिस्ट्रेशन किये गये। जिला परिषद सदस्य श्रीकान्त सैदावत ने कहा कि सभी विभागो के जिम्मेदार अधिकारी नहीं होने से लोगो को लाभकारी योजनाओं का लाभ पूरी तरह नहीं मिल पा रहा है। अधिकारी इसको हल्के मे लेकर कार्य कर रहे है। आवश्यकता पड़ी तो पत्र लिख कर उच्च अधिकारियो को भी अवगत करायेगें। इस दौरान रैणी कार्यवाहक विकास अधिकारी नरेन्द्र शर्मा, डा. केसी मीना, जेईएन तेजसिंह मीना, पीएचईडी जेईएन भरतलाल मीना, कृषि विभाग के एएओ मंगतूराम,ग्राम विकाश अधिकारी जीतेन्द्र मीना, मुरारीलाल जैमन, बाबूलाल प्रजापत,पटवारी नीरज प्रजापत सहित अन्य लोग मौजूद थे।