चंबल के पानी व अवैध खनन के खिलाफ आंदोलनकारी किसानों ने रैली निकाल रामगढ़ एसडीएम कार्यालय के बाहर दिया धरना प्रदर्शन
रैली के दौरान आक्रोशित आंदोलनकारी किसानों ने कांग्रेस सरकार व बीजेपी सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए
रामगढ (अलवर, राजस्थान/ अमित भारद्वाज) चंबल के पानी की मांग का मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा क्योंकि आंदोलनकारी किसान अपनी मांग मनवाने के लिए अडे हुए हैं । आज रामगढ़ कस्बे में किसान नेता वीरेंद्र मोर के नेतृत्व में आंदोलनकारी किसानों ने गोविंदगढ़ मोड़ से रैली निकालते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां पर आंदोलनकारी किसानों ने उमस भरी गर्मी में धरती पर बैठकर धरना प्रदर्शन दिया । रैली के दौरान आक्रोशित किसानों ने कांग्रेस व बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए विरोध जताया । उसके पश्चात एसडीएम अमित कुमार वर्मा को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से मांग रखी कि चंबल नदी के पानी को रामगढ़ विधानसभा के रूपारेल नदी व बांधों में लाने की मांग रखी साथ ही रामगढ़ क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहे हैं अवैध प्लांटों की जांच करके कार्रवाई करने की मांग रखी