रामबास मे हुए चिरंजीलाल सैनी की हत्या कांड मामले मे नेताओ के आश्वासन हुए फ़ेल
राहुल गांधी के स्वागत मे 52 बीघा से हटाई जा रही विद्युत लाइन, आश्वासन के बाद भी चिरंजीलाल के परिवार से किया वादा भूले जिम्मेदार
गोविंदगढ़ (अलवर, राजस्थान) गोविंदगढ़ क्षेत्र में हुई चिरंजीलाल सैनी की हत्या के बाद नेताओं के दिए गए आश्वासन यहां फेल होते हुए नजर आ रहे हैं जहां पर मेवात विकास बोर्ड के चेयरमैन जुबेर खान ने चिरंजी लाल सैनी के परिवारजनों को आश्वासन दिया था कि विधायक कोटे से उनके घर के ऊपर से जा रही 11000 विद्युत लाइन को हटवाया जाएगा जिसके लिए विधायक कोटे से पैसे दिए जाएंगे और सोशल मीडिया पर विधायक के लेटर पैड पर विधायक का अनुमति पत्र भी वायरल हुआ था लेकिन पीड़ित परिवार इस दौरान दो बार करंट की चपेट में आने से बाल-बाल बचा लेकिन विद्युत कर्मी एवं कोई भी नेता इस समस्या का समाधान नहीं दे सका वहीं राहुल गांधी के आने पर मालाखेड़ा में बनाए जा रहे 52 बीघा ग्राउंड में से विद्युत लाइन को हटाया जाएगा और सभा समाप्त होने के बाद उन्हें लाइन को वही लगाया जाएगा सरकार के पास इस समस्या का समाधान है लेकिन आमजन की इस सरकार में कोई सुनवाई होती नजर नहीं आ रही है
भाजपा नेता सुखवन्त सिंह ने कहा कि विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों से बात करने पर पता चला कि बजट का अभाव है लेकिन कांग्रेस के युवराज मालाखेड़ा में सभा करने के लिए आ रहे हैं वहां पर 52 बीघा में से विद्युत लाइन को हटाया जा रहा है और सभा होने के बाद उन्हें वहां पर विद्युत लाइन को लगाया जाएगा इसके लिए उनके पास धनराशि है लेकिन इस गरीब की सुनने ओर सुरक्षा के लिए उनके पास धनराशि नहीं है इस दौरान परिवार के सदस्यों को दो बार करंट आ चुका है अगर वहां कोई जनहानि हो गई तो इसका खामियाजा सरकार को भुगतना होगा