श्रद्धालुओं ने मनसा माता की पूजा अर्चना कर, मत्थाटेक मांगी मन्नत

Oct 24, 2020 - 21:29
 0
श्रद्धालुओं ने मनसा माता की पूजा अर्चना कर, मत्थाटेक मांगी मन्नत

अलवर, राजस्थान

सकट (24 अक्टूबर) नाथलवाडा ग्राम पंचायत के गांव जोनेटा की हरी-भरी पहाड़ियों की गोद में स्थित मनसा माता मंदिर पर शनिवार को शारदीय नवरात्र की दुर्गा अष्टमी व नवमी को लेकर श्रद्धालुओं की माता के दर्शनों के लिए भीड़ रही। ग्रामीण बद्री प्रसाद बैंसला व संदीप शर्मा ने बताया कि दुर्गा अष्टमी व नवमी पर शनिवार को सरकारी अवकाश होने के कारण माता के दर्शनों के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। श्रद्धालुओं ने माता की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर धूप दीप रोली मोली नारियल अगरबत्ती आदि से पूजा अर्चना की और खीर पुआ पुरी हलवा बर्फी पेड़ा लड्डू पतासा आदि का भोग लगाकर माता की प्रतिमा के समक्ष मत्था टेक मन्नते मांगी। और मंदिर परिसर की परिक्रमा की।

शारदीय नवरात्र को लेकर मनसा माता के मंदिर पर दर्शनों के लिए कई जगहों से श्रद्धालु पदयात्रा के साथ पहुंचे। मनसा माता मंदिर पर दर्शनों के लिए आसपास के गांवों के अलावा दिल्ली जयपुर दोसा अलवर राजगढ़ सिकंदरा लालसोट महुआ मंडावर आदि सहित कई जगहों से श्रद्धालु पहुंचे। माता के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा  लिए ग्रामीणों की ओर से मंदिर परिसर में पीने के लिए ठंडे पानी की प्याऊ लगाई गई। साथ ही मंदिर परिसर में लगी खानपान खिलौने प्रसाद सिंगार आदि की दुकानों पर महिलाओं व बच्चों ने जमकर खरीदारी की। 

  • संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow