राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से अपने कार्यकर्ताओं के जुलूस के साथ नामांकन भरने पहुंचे मुकेश कुमार सांवरिया
अलवर (छगन चेतीवाल) मुकेश कुमार सांवरिया खटीक ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से अपने कार्यकर्ताओं के जुलूस के साथ नामांकन भरने पहुंचे। इससे पहले लोकतांत्रिक पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने एक विशेष मीटिंग की जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने पूर् जोर से अपनी सहमति जताई और मुकेश कुमार सांवरिया को आशीर्वाद स्वरुप आगे बढ़ाने की शुभकामनाएं दी इसी आशीर्वाद के साथ मुकेश कुमार सांवरिया अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिनी सचिवालय पहुंचे जहां उन्होंने अपना नामांकन दर्ज कराया राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष संदीप ओला ने बताया कि मुकेश कुमार सांवरिया खटीक में पिछले कई वर्षों से अलवर ग्रामीण के लिए कड़ी मेहनत की है वह जमीन से जुड़े हुए हैं हर कार्यकर्ता की मेहनत को पहचानते हैं सबका सम्मान करते हैं आज नामांकन जुलूस के दौरान मुकेश कुमार सांवरिया प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओं के साथ गणेश मंदिर,मंदिर में पूजा अर्चना की और प्रसाद चढ़ाया। यहां से प्रत्याशी पैदल ही नामांकन भरने कलेक्ट्रेट पहुंचे। अग्रवाल ने कहा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की टिकट मिलने पर खुश है क्योंकि वह जमीन से जुड़े है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को लग रहा है कि वह खुद मुकेश सांवरिया है राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता इस चुनाव को खुद मुकेश कुमार सांवरिया खटीक मानकर चुनाव लड़ रहा है। यही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है। मैं कार्यकर्ताओं का ऋण भी नहीं चुका सकता। मेरे कार्यकर्ता मेरे विश्वास का प्रतीक है। हर दुख सुख में उनके साथ खड़े रहना मेरा कर्तव्य है। और मैं मन से चाहता हूं अलवर ग्रामीण की कायाकल्प हो विकास हो और अलवर ग्रामीण को देश में नई पहचान मिले