व्यापारियों ने ली मतदान करने व कराने की शपथ
खैरथल ( हीरालाल भूरानी ) खैरथल के मुख्य बाजार स्थित तिरंगा मार्किट के व्यापारियों ने लोकतंत्र के महा उत्सव पर मतदान करने व अपने परिचितों को मतदान कराने की सामूहिक शपथ ली। तिरंगा मार्किट के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने बताया कि 25 नवंबर को मतदान करने के लिए सभी दुकानदारों ने यह भी संकल्प लिया कि उनके प्रतिष्ठान पर आने वाले सामान्य ग्राहकों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे।
इस मौके पर व्यापारियों ने मतदान पर लंबी चर्चा की। चर्चा के दौरान योग्य प्रत्याशी जो सभी की बात सुने, शहर के विकास में रुचि रखने वाले के पक्ष में मतदान करने की बात कही। व्यापारियों ने कहा कि कम मतदान प्रतिशत से विधानसभा की कमान अपात्र लोगों के हाथों में चली जाती है। जिससे शहर के विकास प्रभावित हो जाता है। इस अवसर पर मौजूद घनश्याम शर्मा, वासदेव दासवानी, हितेश, कपिल,कालू गंगवानी, संजय शर्मा, राकेश डाटा, सुभाष गुप्ता, नितिन खंडेलवाल, भगवान दास,ऋषभ शर्मा आदि मौजूद रहे।