राष्ट्रीय सेवा योजना के पांचवें दिन छात्राओं को विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी
खैरथल, राजस्थान
खैरथल कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के पांचवें दिन छात्राओं को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। एनएसएस प्रभारी कु. सुशीला के नेतृत्व में छात्राओं को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, कौशल विकास योजना, राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना, उत्पादन प्रोत्साहन योजना, राष्ट्रीय कैरियर सेवा योजना के बारे में बताया गया।
शिविर सहायक श्रीमती अंजनी माथूर के अनुसार छात्राओं को मौसमी बीमारियों जैसे जुखाम, खांसी, बुखार, सिर दर्द तथा घातक बैक्टीरिया और वायरस इत्यादि के बारे में जानकारी देकर इन बीमारियों के घरेलू उपचार तथा रोकथाम के बारे में जागरूक किया गया। शिविर सहायक अंजनी माथुर ने बताया कि छात्राओं द्वारा रैली का आयोजन कर जागरूकता का संदेश भी दिया गया। इसके उपरांत एनएसएस की छात्राओं ने प्रेम प्रकाश आश्रम डी्ब पर जाकर संपूर्ण परिसर की सफाई कर स्वच्छता मिशन का भी संदेश दिया। छात्राओं ने प्रेमप्रकाश आश्रम पर परंपरागत रूप से मिलने वाले प्रसाद डोडा चटनी ग्रहण किया। तत्पश्चात सभी छात्राओं को चाय-पानी, पकौड़े, मिठाई इत्यादि अल्पाहार करवाया गया।
- हीरालाल भूरानी