प्रधानमंत्री के संबोधन का लाइव से जुड़े हजारों लाभार्थी महिलाएं पुरुष
महुवा,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा विकसित भारत विकसित राजस्थान कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनसंवाद के लिए महुआ विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन राजकीय टीकाराम पालीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। विकसित भारत विकसित राजस्थान कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को राजस्थान में 17 हजार करोड़ रुपए लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया और प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लाभार्थियों को संबोधित किया। प्रदेश सरकार द्वारा जयपुर में आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास के राज्यस्तरीय समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर लोकार्पण और शिलान्यास किए। यहां आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक और राजेंद्र प्रधान ने भी मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभार्थियों को संबोधित किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर, मंडावर एसडीएम नीलू करोल तहसीलदार हरकेश मीणा मंडावर तहसीलदार कमल शर्मा विकास अधिकारी विनय मित्र, अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र मीणा, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी शिवदयाल मीणा, सीडीपीओ मनीष मीणा , जगराम मीणा सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे। आयोजित संवाद कार्यक्रम में बड़ी में महिलाएं भी पहुंची।