अपना घर का पांच दिवसीय रेस्क्यू कार्यक्रम क्या हुआ समापन, 3 दिन में 12 प्रभुजी को मिला "अपना घर" मैं आश्रय
महुवा (अवधेश अवस्थी)
दौसा जिले के उपखंड मुख्यालय महुवा मैं पीड़ित सेवा ईश्वर सेवा को लेकर कार्यरत अपना घर सेवा समिति महुवा अपना घर आश्रम भरतपुर के द्वारा वर्तमान मे लावारिस व बेघर बीमार लाचार महिला पुरुष प्रभुजियों हेतु चलाये जा रहे रेस्क्यू अभियान के तहत मंगलवार को अपना घर आश्रम व अपना घर सेवा समिति महुवा द्वारा दौसा जिले में रेस्क्यू अभियान के तहत एक महिला प्रभुजी वह दो पुरुष प्रभु जी को मेहंदीपुर बालाजी से एंबुलेंस के माध्यम से अपना घर आश्रम भरतपुर बस्सी पहुंचा गया । यह रेस्क्यू अभियान 1 मार्च से राजस्थान प्रदेश भर में आश्रयहीन एवं बेघर प्रभुजी के लिए अपना घर आश्रम द्वारा पूरे राजस्थान मे प्रारंभ किया गया था। अपना घर आश्रम की रैसक्यू टीम अपनें साथ ही अपना घर भरतपुर की ऐम्बुलेंस लेकर दौसा जिले क्षेत्र में गांव गांव ढाणी ढाणी पहुँची थी जिसने महुवा, मंडावर, सिकंदरा, मेहंदीपुर बालाजी, मानपुर, सिकराय दौसा थाना क्षेत्र समेत अन्य इलाके मे भ्रमण किया। इस दौरान जिले के इन सभी थाना क्षेत्रों से मिले बीमार लाचार लावारिस व बेघर प्रभुजी को साथ लेकर उसे अपना घर आश्रम भरतपुर बस्सी भेजा ले जाया गया । अपना घर सेवा समितिमहुवा द्वारा इन प्रभुजी में 9 पुरुष एवं तीन महिलाएं प्रभु जी शामिल हैं।
रैस्क्यू टीम में क्षेत्रीय संयोजक हरि सिंह मीणा अपना घर सेवा समिति महुवा मीडिया प्रभारी गौ पुत्र अवधेश अवस्थी अध्यक्ष प्रेमचंद गोयल. महिला प्रभारी श्रीमती अनीता अवस्थी, विजयसिंह नरूका, लालाराम सैनी. प्रभुनारायण गुर्जर. साथ ही अपना घर आश्रम भरतपुर से आई रेस्क्यू टीम के सौरभ कुमार, दिगंबर सिंह, अशोक कुमार. नंदकिशोर .सहित अन्य सेवा साथी मौजूद रहे मीडिया प्रभारी गौ पुत्र अवधेश अवस्थी ने बताया कि पिछले 5 दिनों से अपना घर सेवा आश्रम भरतपुर द्वारा पूरे राजस्थान में लावारिस बीमार लाचार प्रभु जनों को अपना घर लाने का चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का मंगलवार को समापन होने पर मेहंदीपुर बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान थाना स्टाफ द्वारा अपना घर की सेवाओं की सराहना करते हुए अपना घर सेवा समिति महुवा के क्षेत्रीय अध्यक्ष हरि सिंह मीणा व अपना घर सेवा समिति महुवा के मीडिया प्रभारी गौ पुत्र अवधेश अवस्थी समाजसेवी कमलकांत शर्मा सौरभ कुमार दिगंबर सिंह अशोक कुमार नंदकिशोर व लावारिस प्रभु जनों का पुष्पहार पहना कर रेस्क्यू ऑपरेशन का समापन किया गया