आज की बचत,कल का सुरक्षित भविष्य : विद्यार्थियों को बचत खाता का महत्व समझाया
सिरोही (रमेश सुथार)
- राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में बालिकाओं को बचत खाते का महत्व समझाया। कार्यक्रम प्रभारी गोपाल सिंह राव के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक सिरोही के उप शाखा प्रबंधक तरूण कुमार वर्मा ने बालिकाओं को बैंक खाता खोलकर नियमित बचत के फायदे बताये। विद्यार्थियों को बचत खाते का सबसे बड़ा फायदा तब होता है जब वह उच्च अध्ययन या प्रशैक्षणिक योग्यताओं हेतु ऋण लेना चाहता है। साधारण स्थिति में 3 लाख रुपए का ऋण मिलेगा लेकिन यदि बचत खाते की स्थिति बहुत अच्छी रही है तो ऋण ज्यादा भी मिल सकेगा। वर्मा ने बालिकाओं को बैंक की ऋण योजनाओं, बैंक खातों, बैंक ट्रांजेक्शन, बैंक एप्लीकेशन,लोकर आदि से सम्बंधित जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री, उप प्रधानाचार्य सुरेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ व्याख्याता अनीता चौहान, वर्षा त्रिवेदी, प्रतिभा आर्य, महेंद्र कुमार प्रजापत, सुमन कुमारी, देवीलाल, शर्मिला डाबी,कल्पना चौहान, दिनेश कुमार सुथार, ममता कोठारी, कुसुम परमार, श्रद्धा सिंदल, रमेश कुमार मेघवाल, गोपाल सिंह राव, ब्रजेश कुमार पालीवाल, शंकर सिंह राठौड़, गणपत राज खत्री, नवीन कुमार खत्री, शेफाली सिंह गहलोत सहित विद्यालय की बालिकाएं उपस्थित रही।