अष्टमी पूजन रामनवमी के साथ नवरात्र हर्शोल्लास के साथ संपन्न
भरतपुर, राजस्थान
डीग (24 अक्टूबर) डीग उपखंड के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अष्टमी पूजन व रामनवमीं के साथ नवरात्र हर्षोउल्लास के साथ संपन्न हुए । इस दौरान माता के भक्तों व श्रद्धालुओं ने माता वैष्णों के 9 दिन चलने वाले नवरात्रों वृत रखकर सुख , समृद्धि एवं विश्व की शांति के साथ निरोग रहने की कामना की । अष्टमी के दिन महिलाओं व बच्चों ने मंदिरों में जाकर माता रानी के दर्शन किये और मनोकामनाएं माँगी ।
रामनवमीं के अवसर पर कन्याओं व लांगुराओं की पूजा कर हलुआ , पूड़ी का भोग लगाया गया । इस दौरान कस्बे के देवी मंदिरों में सुबह से ही भक्त व श्रद्धालु देवी माँ की पूजार्चना करते दिखे जहाँ उन्होंने देवी माँ के समक्ष धूप - दीप प्रज्वलित कर पूजार्चना की । इस दौरान भक्तों ने देवी माँ से वैश्विक महामारी कोरोना से शीघ्र मुक्त होने की भी प्रार्थना की ।
- पदम जैन की रिपोर्ट