बिना हैलमेट , सीटबैल्ट के वाहन चलाने पर परिवहन विभाग सख्त
भरतपुर, 20 फरवरी। परिवहन विभाग भरतपुर के उड़नदस्तों द्वारा मंगलवार को कलैक्ट्रेट के गेट पर बिना हैलमेट एवं सीटबैल्ट के संचालन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्व चालान की कार्यवाही की गयी।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जगदीश प्रसाद बैरवा ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव के निर्देशों की अनुपालना में मंगलवार को जिला परिवहन अधिकारी ललित गुप्ता एवं अभय मुदगल के नेतृत्व में विभाग के उड़नदस्तों द्वारा यातायात नियमों के उल्लघंनकर्ताओं के विरूद्व कार्यवाही की गई, जिसमें बिना सीटबैल्ट के 16 एवं बिना हैलमेट के 31 चालान बनाये गये एवं सड़क उपयोगकर्ताओं को भविष्य में यातायात नियमों के पालन हेतु निर्देश दिये गये।
जिला परिवहन अधिकारी अभय मुदगल ने बताया कि आमजन को सड़क पर सुरक्षित यातायात हेतु इस प्रकार की कार्यवाही विभाग द्वारा नियमित की जायेगी तथा जिले में तैनात सभी उड़नदस्तों को इस प्रकार कार्यवाही हेतु भी निर्देशित कर दिया गया है जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके। उक्त कार्यावाही में परिवहन निरीक्षक मुकेश सैनी एवं हेमन्त कुमार उपस्थित रहे।
---00---