हिंदू मुस्लिम भाईचारा के प्रवर्तक संत लाल दास बाबा की निकली शोभायात्रा
कठूमर ,अलवर (अशोक भारद्वाज)
राजस्थान में अलवर जिले में मुस्लिम समुदाय मेव के घर में जन्मे और जन्म से ही अलौकिक शक्तियों की धनी रहे लाल खांन आगे चलकर संत लाल दास बाबा के नाम से जाने जाने लगे। जहां मुस्लिम समुदाय पीर के रूप में मानते हैं तो हिंदूओ में अनेक समुदाय में मुख्यतः खंडेलवाल ठाकुरिया परिवार संत लाल दास बाबा के रूप में पूजते हैं।
वही बाबा लाल दास सेवा समिति कठूमर के तत्वाधान में विजयदशमी के मौके पर बाबा लाल दास मंदिर से बाबा की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस से पूर्व ध्वज वाहक व रथ पर बैठने वाले की बोली लगाई गई। बोली का संचालक कर रहे सुनील बजाज ने बताया कि बोली दाता दौलत जैन व तारेश रहे। इधर मंदिर के पुजारी विजय शर्मा रेला ने बताया कि शोभा यात्रा के दौरान बाबा के भक्तों द्वारा जगह-जगह शोभा यात्रा की आरती की गई और शोभायात्रा कस्बे के प्रमुख मार्गो से होती हुई पुनः लाल दास मंदिर पहुंची जहां अर्ध रात्रि का जागरण कार्यक्रम रखा गया। बाबा लाल दास सेवा समिति के अध्यक्ष रमाकांत खंडेलवाल, मंत्री नितिन खंडेलवाल, वह कोषाध्यक्ष गोविंद खंडेलवाल, हितेश मन्नो पंसारी, कमलेश खण्डेलवाल आदि मौजूद रहे।