प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा शराब और ड्रगमाफिया के खिलाफ ताबडतोड़ कार्यवाही:5करोड़ रुपए का डोडाचुरा जब्त
प्रतापगढ़ (अनिल जटिया)
प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा शराब और ड्रगमाफिया के खिलाफ ताबडतोड़ कार्यवाहिया की गई है। एनडीपीएस एक्ट और आबकारी एक्ट में पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले 30 गुना अधिक जब्ती की गई है ( पुलिस थाना धमोत्तर की मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध बडी कार्यवाही ) थाना धमोत्तर :- विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में भागचंद मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं आशीष कुमार वृताधिकारी वृत छोटीसादडी के मार्गदर्शन में दीपक कुमार उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना घमोत्तर के नेतृत्व में दिनांक 24.10.2023 को दौराने नाकाबंदी ट्रक से लगभग 32 क्विंटल अवैध डोडाचुरा बरामद कर एक अभियुक्त को डिटेन कर प्रकरण दर्ज किया जा रहा है घटना का विवरण:- दिनांक 24.10.2023 को थानाधिकारी थाना धमोत्तर द्वारा नाकाबंदी की जा रही है। दौराने नाकाबंदी प्रतापगढ़ की तरफ से एक ट्रक आता दिखाई दिया। पुलिस की नाकाबंदी को देखकर ट्रक चालक द्वारा ट्रक रोक दिया। ट्रक चालक से ट्रक में भरे माल के बारे में पूछा गया तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। जिस पर ट्रक की तलाशी ली गई तो मक्की की फसल के कट्टो की आड़ अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा भरा हुआ मिला। 166 कट्टो में लगभग 32 क्विटल बरामद किया है। एक अभियुक्त को डिटेन किया गया है। थाना धमोत्तर पर प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। अवैध डोडाचूरा की बाजार कीमत 5 करोड़ रूपये है।