प्रतापगढ़ विधानसभा से एक बार फिर हेमंत मीणा प्रतापगढ़ गांधी चौराये पर समर्थकों में उत्साह आतिशबाजी कर मिठाई बांटी
मीणा ने जताया शीर्ष नेतृत्व का आभार कहा राज्य में बनेगी डबल इंजन की सरकार
प्रतापगढ़ (अनिल जटिया )प्रतापगढ़ । राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व ने शनिवार को दोपहर 83 नामों की घोषणा कर दी। इसमें भाजपा आलाकमान ने जिले की प्रतापगढ़ विधानसभा में एक बार फिर हेमंत मीणा पर विश्वास जताते हुए अपना उम्मीदवार घोषित किया है। प्रतापगढ़ विधानसभा से हेमंत मीणा के नाम की आधिकारिक घोषणा होने के साथ ही हेमंत मीणा के समर्थकों एवं भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा के अंबा माता स्थित आवास पर पहुंच कर एक दूसरे को बधाई दी तथा मिठाई खिलाकर सभी का मूहं मिठा करवाया।इधर विधानसभा प्रत्याशी घोषित होने के बाद हेमंत मीणा ने भाजपा शिर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए भरोसा दिलाया कि प्रतापगढ़ विधानसभा सीट जितने के साथ ही राजस्थान में भाजपा कार्यकर्ता एकजूटता के साथ चुनाव में भाजपा को दो तिहाई बहुमत से विजयी दिलाकर डबल इंजन की सरकार बनाएगें ताकि राज्य में विकास की गंगा बहाई जा सके। विधानसभा से भाजपा की ओर से दोपहर 2 बजे जारी सूची में जिला परिषद में नेता प्रतिपक्ष हेमंत मीणा का नाम आने के साथ ही नगर परिषद के बाहर सूरजपोल गांधी चौराहे पर उनके समर्थकों एवं पार्टी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं के पहुंचने का क्रम आरम्भ हो गया। यहां सैंकडों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओ ने ढ़ोल के साथ भव्य आतिशबाजी कर जश्न मनाया। इस दौरान हेमंत मीणा के समर्थकों ने भारत माता, नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा जिन्दाबाद के साथ ही जो जनता की करे भलाई हेमंत भाई हेमंत भाई के नारे लगाए। जश्न के इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल कुमावत, जिला महामंत्री गजेंद्र चंडालिया सभापति रामकन्या प्रहलाद गुर्जर पूर्व सभापति कमलेश दोषी नगर अध्यक्ष उत्सव जैन सहित नगर परिषद के पाषर्द नगर मंडल एवं युवा मोर्चा के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।