प्रतापगढ़ ज्वेलरी की दुकान से सोने के जेवरात चुराने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर 01 विधि से संघर्शरत बालिका को डिटेन कर 1.05 / ग्राम सोना किया बरामद
प्रतापगढ़ /अनिल जटिया
प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार चलाये जा रहे नकबजनी / चोरी की वारदातो व सम्पत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत भागचंद मीणा अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ एवं श्योराजमल उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी भगवानलाल पुनि. के नेतृत्व में टीम का गठन कर धारा 379,34 भादस में अभियुक्त को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया। घटना का विवरण:- दिनांक 15.10.2023 को प्रार्थी दिनेश सोनी पिता रमेश जी जाति सोनी निवासी सालमपुरा थाना प्रतापगढ़ ने प्रकरण दर्ज करवाया कि में दिनांक 14.10.2023 को समय करीब 1 बजे दुकान पर मै व मेरा पुत्र हार्दिक बैठे हुए थे महिला ग्राहक जिसके साथ एक लड़की व एक आदमी तीनों आये व मुझे कहा कि नाक की नथ व कान के टॉप्स दिखाने की बोला जिस पर मैंने उनको नाक व कान के नथ एवं टाप्स दिखाये 15-20 मिनट में एक सोने की नथ बार बार देखकर पंसद कर जो अपने हाथों में लेकर बार बार देख रही थी और बाते कर रही थी एक नथ खरिदने लगे हम दुकानदारी में व्यस्त हो गए शाम के समय दुकान बंद करते समय मैने व मेरे लड़के ने हार्दिक ने सोने की ज्वेलरी का हिसाब लगाया तो तीन नाक की नथ व वजन करीब 1.50 ग्राम कम मिली तो हमने सीसीटीवी फुटेज देखा तो दिन में एक महिला एक लड़की व एक पुरुष मिलकर चोरी करना सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया। वगैरा रिपोर्ट पर धारा 379,34 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया टीम द्वारा की गई कार्यवाही :- घटना को गंभीरता से लेते हुए शहर प्रतापगढ़ में आये दिन चोरी की वारदातों को मध्यनजर रखते हुए थानाधिकारी भगवानलाल पुनि द्वारा टीम का गठन किया जाकर सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर प्रकरण हाजा में वांछित अभियुक्त 01 नन्दकिशोर उर्फ दिलखुश पिता गणपत लाल जाति बावरी निवासी धामनिया रोड थाना छोटी सादडी अभियुक्ता 02 श्रीमति हुडी पति गोविन्द जाति बावरी निवासी धामनिया रोड थाना छोटीसादड़ी प्रतापगढ़ एवं विधि से संघर्षरत बालिका को डिटेन किया जाकर अभियुक्तगणों से प्रकरण का माल मसरुका 01.05 ग्राम सोने की नाक की बालियां नग 03 को बरामद किया एवं अभियुक्तगणों को न्यायालय में पेश किया गया।