प्रतापगढ़ जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक
प्रतापगढ़/ अनिल जटिया
प्रतापगढ़, 19 अक्टूबर।* जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ गुरुवार को बैठक का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओ और दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग सुविधा की प्रक्रिया के बारे राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को अवगत करवाया जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को पोस्टर बैनर होर्डिंग और सभा जुलूस रैली के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के नियमों की भी जानकारी दी जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. यादव ने कहा कि राजनैतिक दल और उम्मीदवार अपने चुनावी प्रचार - प्रसार में आदर्श आचार संहिता की प्रभावी पालना सुनश्चिति करें। उन्होंने यह भी बताया कि चुनावी प्रचार- प्रसार हेतु सभा रैली व जुलूस का आयोजन पूर्व अनुमति प्राप्त करके ही करें उन्होंने एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग आदर्श आचार संहिता के बारे में जानकारी देते हुए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। साथ ही उन्होंने बताया की भारत निर्वाचन आयोग के नियमानुसार स्कूल और कॉलेज परिसर में सभा करने की मनाही है। उन्होंने आदर्श आचार संहिता की पालना करते हुए किसी प्रकार की अनुमति चाहने के लिए सिंगल विंडो के बारे में चर्चा की एवं भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने को कहा बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्र सिंह राठौर जिला परिषद आयुक्त जितेंद्र मीणा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।