विशेष योग्य जन मतदाताओं तथा 75 प्रतिशत से कम मतदान बूथों वाले स्थानों पर किया गया स्वीप कार्यक्रम
बांदीकुई/सुमित कुमार बैरवा
आज दिनांक 18/10/2023 को विधानसभा चुनाव 2023 से संबंधित स्वीप कार्यक्रम के तहत निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बांदीकुई नीरज मीना एवम सहायक निर्वाचक अधिकारी नवनीत कुमार के निर्देशन में पंचायत समिति बांदीकुई में विशेष योग्य जन मतदाताओं को रैली का आयोजन किया गया। तथा दिव्यांग जनों के घर - घर जाकर उनको होम वोटिंग के बारे में अवगत करवाया।इस अवसर पर स्वीप प्रभारी सरोज गुप्ता ने दिव्यांग जनों को होम वोटिंग के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।इस मौके पर रामराज मीना सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, गजेंद्र सिंह अध्यापक, शालिनी गुप्ता, शंभू दयाल गुर्जर, कल्याण सहाय मीना बी एस ओ, मुकेश कुमार मीना सी बी ई ओ, बैजूपाड़ा, विजय शंकर शर्मा,गिर्राज शर्मा आदि उपस्थित थे। साथ ही स्वीप प्रखर कन्हैयालाल रलावता ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नारायणपुरा ग्राम पंचायत पीचूपाड़ा कलां में पूर्व में कम मतदान होने पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत युवा -युवतियों को व बुजुर्ग महिला-पुरुष मतदाताओं को घर-घर जाकर जागरूक करते हुए सभी को मतदान करने हेतु प्रेरित किया। दिव्यांग गिर्राज प्रसाद सैनी ने शपथ लेते हुए कहा कि मैं अपनी साईकिल से लोकतंत्र पर्व पर सभी मतदाताओं को घर-घर, गली मौहल्लों में जाकर स्वीप कार्यक्रम के तहत अपनी सेवा देकर सभी को जागरूक करुंगा। साथ ही स्वीप टीम सदस्य प्रीतम सिंह, राधामोहन शर्मा, संतराम यादव ने 75 प्रतिशत से कम मतदान वाले स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देलाडी में लोकगीतों के माध्यम से सभी को मतदान का संदेश दिया ।तथा वहां उपस्थित अभी मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलवाई। सिविजील ऐप तथा सक्षम ऐप की उपयोगिता को विस्तार से बताकर उनको डाउनलोड करवाया। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मीतरवाड़ी में भी स्वीप टीम द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।